रोड किनारे लगे विद्युत पोल से टकराकर एक की मौत

रोड किनारे लगे विद्युत पोल से टकराकर एक की मौत

विद्युत पोलों से टकराकर अब तक आधा दर्जन की जा चुकी है जान कई हो चुके हैं घायल कालपी (जालौन) कालपी तहसील के महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के मदारीपुर -जोल्हूपुर रोड पर जोल्हूपुर से महेवा तक रोड के किनारे लगे विद्युत पोल लगे हैं। जहाँ आये दिन किसी न किसी का एक्सीडेंट होता रहता है।जहां

विद्युत पोलों से टकराकर अब तक आधा दर्जन की जा चुकी है जान कई हो चुके हैं घायल

कालपी (जालौन) कालपी तहसील के महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के मदारीपुर -जोल्हूपुर रोड पर जोल्हूपुर से महेवा तक रोड के किनारे लगे विद्युत पोल लगे हैं। जहाँ आये दिन किसी न किसी का एक्सीडेंट होता रहता है।जहां एक बार फिर रात 12 बजे बैरई गांव में रोड किनारे लगे पोल से महेवा निवासी एक युवक की सी०डी० डीलक्स मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 92 एसी 1696 टकरा गयी। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई तथा पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया। इससे पहले भी 28 नवम्बर को दो युवक महेवा से मण्डप खाकर जा रहे थे कि तभी महेवा डिग्री कालेज के पास रोड के किनारे लगे पोल से मोटरसाइकिल टकरा गई थी। जिसमें वाईक चला रहे युवक का हेलमेट के भी परखच्चे उड़ गए तथा उसका भेजा तथा दाँत बाहर निकल आये थे!

 जानकारी के अनुसार दीपक उर्फ  दीपू पुत्र ब्रजपाल सिंह उम्र 20 वर्ष तथा भूरा पुत्र आशाराम उम्र 21 वर्ष  के साथ और तीन लोग जोल्हूपुर से खाना खाकर रात में अपने गांव महेवा जा रहा था।कि तभी बैरई गांव के किनारे लगे विधुत पोल से उसकी बाईक की जोरदार टक्कर हो गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई तथा दूसरा आशिंक रूप से घायल हो गया है और बाईक के परखच्चे उड़ गए जब इसकी सूचना परिजनों को हुई तो वह लोग उसकी खोज में निकले लेकिन रात ज्यादा होने के कारण किसी की उस पर नजर नही पड़ी काफी खोजबीन के पास लौटते समय परिजनों को बैरई के किनारे उसकी बाईक पड़ी देखी जब वहाँ जाकर देखा तब तक दीपू की मौत हो चुकी थी तथा दूसरा शराब के नशे में वही बैठा था।वही परिजनों ने एक युवक पर उसकी हत्या का आरोप लगा कर कोतवाली में सूचना दी थी।सूचना पाकर तुरंत घटना स्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चन्द्र पटेल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर बैठे एक युवक को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर   कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताते चलें कि इन पोलो से टकराकर अब तक केई लोगों की जान जा चुकी है पर विधुत विभाग ने इन विधुत पोलो को रोड से नही हटाया। जबकि आठ माह पहले किसान यूनियन ने अधिशासी अभियंता विधुत विभाग को पोल हटाने का ज्ञापन दिया था। जिसमें अधिशासी अभियंता ने जल्दी ही पोल हटाने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक विधुत पोल नही हटे। जिससे आये दिन कोई न कोई टकराकर घायल हो जाता है या फिर असमय काल के गाल में समा जाते है।जबकि इन्ही पोलो से टकराकर अब तक  भिटारी मुसमरिया वैना के लड़कों की जान जा चुकी है।

और नूरपुर तथा आड्डू रूरा निवासी युवक भूरी तरह घायल होकर विकलांग हो गए हैं।इससे पहले वादा की स्कार्पियों टकराकर पलटी पड़ी है पर इतना सब होने के बाद भी जिम्मेदारो की नींद नहीं खुल रही हैं। लगता अभी और भी घटनाओं का इंतजार है।सूत्रों के अनुसार दीपू सूरत से अभी लौटा था जिस कारण आधा दर्जन यूवको के साथ हर्रायपुर में मंगरौल रोड पर बने तालाब पर इन लोगों ने पहले जमकर शराब पी इसके बाद 9 बजे के आसपास ये लोग जोल्हूपुर मोड़ पर होटल पर खाने खाने गये थे तभी रात अधिक हो जाने के कारण ये खाना खाकर लौटते समय सामने से आ रहे। वाहन की रोशनी के कारण इन्हें रोड के किनारे लगे पोल दिखाई नहीं दिया। जिस कारण बाइक टकरा गई जिससे एक की मौत हो गई तथा दूसरा बाल बाल बच गया।वही परिजन उसकी हत्या का आरोप लगा रहे है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024