हार जीत की बाजी लगाते हुए 7 जुआरी गिरफ्तार
_लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में कार्य कर रही इन्दिरानगर पुलिस टीम को मिली सफलता_इन्दिरा नगर क्षेत्र के श्रुति विहार के एक खाली मकान में हार जीत की बाजी लगाने वालों को पुलिस ने धर दबोचा_जुआ खेल रहे गुलजार,अविनाश,सुहैल, मो.अहमद,उदय,आशू शर्मा,विवेक को ताश के 52 पत्तों के साथ किया गिरफ्तार_माल फड़ 24 हजार 7
_लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में कार्य कर रही इन्दिरानगर पुलिस टीम को मिली सफलता
_इन्दिरा नगर क्षेत्र के श्रुति विहार के एक खाली मकान में हार जीत की बाजी लगाने वालों को पुलिस ने धर दबोचा
_जुआ खेल रहे गुलजार,अविनाश,सुहैल, मो.अहमद,उदय,आशू शर्मा,विवेक को ताश के 52 पत्तों के साथ किया गिरफ्तार
_माल फड़ 24 हजार 7 सौ रुपये व जमा तलाशी 26 सौ 50 रुपये बरामद किया
_डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय एवं पुलिस टीम को मिली सफलता
Comment List