
6 जुआरी गिरफ्तार, मुचलके पर छोड़ा गया!
ईटों (जालौन)- गोहन थाना की ईटों चौकी पुलिस ने ग्राम मदनेपुर में काली माता मंदिर के पास जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया! उन्हें गोहन थाना ले जाया गया और मुकदमा पंजीकृत किया गया, इसके बाद थानाध्यक्ष ने मुचलका भरवा कर उन्हें छोड़ा! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मदनेपुर में राजकुमार पप्पू दिलीप
ईटों (जालौन)- गोहन थाना की ईटों चौकी पुलिस ने ग्राम मदनेपुर में काली माता मंदिर के पास जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया! उन्हें गोहन थाना ले जाया गया और मुकदमा पंजीकृत किया गया, इसके बाद थानाध्यक्ष ने मुचलका भरवा कर उन्हें छोड़ा! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मदनेपुर में राजकुमार पप्पू दिलीप वीरू मिस्टर गंगाचरण काली माता मंदिर के पास जुआ खेल रहे थे सूचना पर ईंटों चौकी इंचार्ज सहित फोर्स ने छापा डालकर 6 लोगों को पकड़ा जिसमें जामा तलाशी व फ़ड से ₹3300 बरामद हुए!
जिनका 13जी एक्ट जुआ के तहत मुकदमा लिखा गया बाद में मुचलका भरकर उन्हें छोड़ा गया!दूसरी ओर कुछ ग्राम वासियों कहना है कि कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जबकि कुछ लोग पास में ही बैठे जानवर चरा रहे थे उन्हें भी पुलिस ने पकड़ लिया तब जुआरियो की संख्या 6 हुई! इस मौके पर चौकी इन्चार्ज सत्यपाल सिंह, एस आई जयवीर सिंह कांस्टेबल राममूर्ति, संजय, ब्रजेश, उपदेश उपस्थित रहे!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List