
डोर- टू-डोर किया गया कोरोना के प्रति जागरूक
लहरपुर सीतापुर भारत सुशासन ट्रस्ट के तत्वाधान में आज कोराना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लहरपुर पब्लिक स्कूल की टीम डोर टू डोर बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया संस्था संयोजक समाजसेवी मोहम्मद हसीन अंसारी के द्वारा मास्क वा साबुन का वितरण किया गया टीम का आरंभ
लहरपुर सीतापुर भारत सुशासन ट्रस्ट के तत्वाधान में आज कोराना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लहरपुर पब्लिक स्कूल की टीम डोर टू डोर बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया संस्था संयोजक समाजसेवी मोहम्मद हसीन अंसारी के द्वारा मास्क वा साबुन का वितरण किया गया टीम का आरंभ तहसील मुख्यालय से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद बाजपेई नगर भाजपा अध्यक्ष रामेबाजपेई एडवोकेट के द्वारा लोगों को क्रोना वायरस के संबंध में जानकारी दी गई
और इससे बचने के उपाय समझाएं गए व छात्रा महविश सगीर ने बताया एक दिन में कई बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन व पानी से धोए यदि जल का प्रयोग कर रहे हैं तो सुनिश्चित कर लें उसमें 60%परसेंट या इससे ज्यादा अल्कोहल हो यदि किसी व्यक्ति को बुखार है वह खास वा छींक रहा है तो उसमें कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें कृपया भीड़ में ना जाए व भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे होटल मॉल आदि से दूरी बनाए रखें अपनी नाक आंख वा चेहरे को ना छुए और छात्रा अलवीरा अनीस ने बताया
हर एक घंटे में या जैसे संभव हो गर्म पानी पिए अनावश्यक यात्रा से बचें यदि आपको खांसी जुखाम है तो अपने आप को कमर करके रखें खूब पानी व तरल पेय पिए मांसाहारी पदार्थों का सेवन ना करें फल व सब्जियां खाएं जैसे नींबू संतरे आदि छात्र मधुलिका सिंह ने लोगों को जागरूक किया और बताया ठंडे या बासी खाने से बचें नियमित रूप से कपड़ों को धोए कमरा साफ हुआ हवादार बनाएं
साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के महत्त्व से अवगत कराया कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद सलीम चंदन श्रीवास्तव, आजाद शेख ,अफसर अली, अरशद सिद्दीकी, सफिया सैफ, अफरोज जहां, पूनम जोशी, कुसुम राजपूत, अनम अख्तर, जोया अख्तर, सुफियान अहमद, अंकित कुमा,र ममता, कोमल, कुमार टीनू, अनूप वर्मा ,नवाज शरीफ, आदि लोग मौजूद रहे।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List