फसलों के नुकसान को लेकर गुस्साये किसानों ने रोड पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन

फसलों के नुकसान को लेकर गुस्साये किसानों ने रोड पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन

माधौगढ़ (जालौन) – बंगरा मिहोना रोड पर किसानों ने प्रशासन की अकड़ के आगे जाम लगा दिया। एसडीएम सहित सभी आला अधिकारियों ने किसानों से बात की रात को ओले गिरने से ज्यादातर फसलें बर्बाद हो गई। जिसको लेकर मिझौना के किसानों ने लेखपाल से नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को देने को कहा लेकिन लेखपाल ने

माधौगढ़ (जालौन) – बंगरा मिहोना रोड पर किसानों ने प्रशासन की अकड़ के आगे जाम लगा दिया। एसडीएम सहित सभी आला अधिकारियों ने किसानों से बात की  रात को ओले गिरने से ज्यादातर फसलें बर्बाद हो गई। जिसको लेकर मिझौना के किसानों ने लेखपाल से नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को देने को कहा लेकिन लेखपाल ने नुकसान न होने की बात कहकर किसानों को आक्रोशित कर दिया। जिससे गुस्साए सैकड़ो किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। 
किसानों के उग्र प्रदर्शन और घंटे भर से ज्यादा मिहोना बंगरा रोड को जाम करने के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया। रात को तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की फसलें चौपट हो गई।

जिसके सर्वे के लिए मिझौना के किसानों ने लेखपाल ओमनारायण चतुर्वेदी से कहा लेकिन उन्होंने किसानों की बात को नुकसान न होने की बात कहकर अनसुना कर दिया। जिससे गुस्साए किसानों ने सैकड़ों किसानों के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। वाहनों की लंबी कतारों से यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया। उसके बाद मौके पर चौकी और कोतवाली फ़ोर्स पहुंचा लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में एसडीएम सालिकराम किसानों के बीच पहुंचे 
तो किसानों ने लेखपाल के ऊपर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।

क्रय-विक्रय अध्यक्ष मनीष नायक ने भी उग्र किसानों को समझाया,तब एसडीएम ने खेतों में फसलों के नुकसान को देखते हुए लेखपाल ओमनारायण को हटाते हुए उदयनारायण तिवारी को तैनात कर दिया और फसलों के नुकसान का निष्पक्ष सर्वे करने का आदेश दिया। तब कहीं जाकर जाम खुल सका। जाम के दौरान देवेंद्र मिश्रा,रिंकू हिंगवासिया, संजू चौबे,टुन्नू पचौरी,पप्पू मिश्रा,पिंटू आदि सैकड़ों किसान रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel