
शहर में जाम का कहर,सड़क पर दुकान लगा लेते हैं दुकानदार राहगीर पैदल चलने को हुआ लाचार
तुलसीपुर/बलरामपुर समाजसेविका मुन्नू तिवारी आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर शहर में जाम की समस्या इस क़दर है कि राहगीरों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।नगर हनुमान गढ़ी मन्दिर के पास पुरानी बाज़ार की सड़कों पर चाट के ठेले की दुकान लगती है तो वहीं सामने होटल दुकानदार सड़क पर कुर्सी मेज़ लगाकर सड़क का
तुलसीपुर/बलरामपुर समाजसेविका मुन्नू तिवारी आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर शहर में जाम की समस्या इस क़दर है कि राहगीरों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।नगर हनुमान गढ़ी मन्दिर के पास पुरानी बाज़ार की सड़कों पर चाट के ठेले की दुकान लगती है तो वहीं सामने होटल दुकानदार सड़क पर कुर्सी मेज़ लगाकर सड़क का अतिक्रमण कर बैठे हैं जिस कारण जाम की समस्या दिनभर बनी रहती है।नई बाज़ार में सड़क के फुटपाथ पर दुकान लगा देने से जाम की स्थित लगातार बनी रहती है तो वहीं सड़क पर चौपहिया और दुपहिया वाहनों को खड़ा करके लोग खरीदारी में व्यस्त रहते हैं
जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भारी समस्या से जूझना पड़ता है।समाजसेविका मुन्नू तिवारी ने बताया कि मंगलवार के दिन हनुमानगढ़ी मन्दिर पर बजरंगबली हनुमान जी के मंदिर पर नगर के चारों तरफ से लोग दर्शन करने आते हैं हनुमानगढ़ी मन्दिर के पास चाट के ठेले खोमचे आदि की दुकान सड़क पर लगा लेते हैं जिससे मन्दिर पर आने वाले श्रद्धालु महिलाओं पुरुषों और बच्चों को जाम की विकट समस्या से दो चार होना पड़ता तो है ही साथ ही साथ पूरे नगर में सड़क के फुटपाथों पर दुकान लगाकर दुकानदार क़ब्ज़ा कर बैठते हैं
जिस कारण एम्बुलेंस स्कूल वैन सहित तमाम राहगीर जाम से जूझते हुए अपना सफर तय करते हैं।उनहाने बताया कि लोग बेतरतीब वाहनों को खड़ा करके सड़क को जाम कर देते हैं जिसकारण जाम की समस्या होती है।उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन को जाम की समस्या केआ संज्ञान ले और जाम की स्थित को खत्म करने का कार्य करे जिससे कि राहगीर व नगरवासियों को राहत मिले।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List