
काबिज लोगों से तत्काल आवास खाली करायें:- जिलाधिकारी
हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिये है कि सरकारी आवासों में अनाधिकृत रूप से अध्यासित कर्मचारी/अधिकारी जो सेवानिवृत्त, स्थानान्तरित हो चुके है अथवा अनाधिकृत रूप से सरकारी आवासों में काबिज है, उनसे तत्काल सरकारी आवास खाली करायें तथा खाली करायें गये आवासों
हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिये है कि सरकारी आवासों में अनाधिकृत रूप से अध्यासित कर्मचारी/अधिकारी जो सेवानिवृत्त, स्थानान्तरित हो चुके है अथवा अनाधिकृत रूप से सरकारी आवासों में काबिज है, उनसे तत्काल सरकारी आवास खाली करायें तथा खाली करायें गये आवासों के सम्बन्ध में सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
खरे ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के बारे में नोटेरी शपथ पत्र पर तत्काल अनिवार्य रूप से यह सूचना उपलब्ध करायें कि कौन अधिकारी/कर्मचारी किस सरकारी आवास में रह रहे है तथा आपके विभाग, कार्यालय एवं फील्ड स्तरीय कोई भी अधिकारी/कर्मचारी स्थानान्तरण अथवा सेवानिवृत्ति के बाद अनाधिकृत रूप से सरकारी आवास में नहीं रह रहें है तथा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के नाम से आवंटित सरकारी आवास में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं रह रहा हैैं।
उन्होने कहा है कि यह भी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि सरकारी आवास आवंटित किसी अन्य अधिकारी/कर्मचारी के नाम से है किन्तु उनमें कोई अन्य बाहरी व्यक्ति अथवा सेवानिवृत्ति कर्मचारी निवास कर रहें हैं, अतः इस सम्बन्ध में भी अधिकारी जांच कर आख्या तीन दिन में उपलब्ध करायें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List