ओवरटेक करने में ट्रक भिड़े, दो घायल

ओवरटेक करने में ट्रक भिड़े, दो घायल

तिन्दवारी। थाना क्षेत्र के बांदा-टांडा राज्य मार्ग पर बेंदा पुलिस चौकी के पास शहर से मिट्टी लेकर जा रहा ट्रक आगे जा रहे दूसरे ट्रक से ओवर टेक करने के चक्कर में भिड़ गया। हादसे में आगे जा रहे ट्रक का चालक मोहम्मद मुकीम( 32) व खलासी मुजीब निवासी ग्राम हरकन थाना जामो अमेठी घायल

संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा

तिन्दवारी। थाना क्षेत्र के बांदा-टांडा राज्य मार्ग पर बेंदा पुलिस चौकी के पास शहर से मिट्टी लेकर जा रहा ट्रक आगे जा रहे दूसरे ट्रक से ओवर टेक करने के चक्कर में भिड़ गया। हादसे में आगे जा रहे ट्रक का चालक मोहम्मद मुकीम( 32) व खलासी मुजीब निवासी ग्राम हरकन थाना जामो अमेठी घायल हो गए।वही बेंदा पूर्व प्रधान विवेक सिं सिंह ने केबिन में फंसे ट्रक चालक व खलासी को बाहर निकाल कर पीएचसी में भर्ती कराया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel