गन्ना तौल सेंटर पर घटतौली से परेशान किसानों ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र

गन्ना तौल सेंटर पर घटतौली से परेशान किसानों ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र

बघौली/हरदोई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड अहिरोरी के पास बरबटा पुर गांव में हरियावां शुगर फैक्ट्री व सोसाइटी बघौली के द्वारा लगाया गया गन्ना तौल सेंटर पर खुलेआम किसानों के साथ तौल में घटतौली करने का मामला प्रकाश में आया है जिस से संबंधित प्रार्थना पत्र किसानों ने बघौली थाना में दिया है उक्त सेंटर पर किसानों

बघौली/हरदोई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड अहिरोरी के पास बरबटा पुर गांव में हरियावां शुगर फैक्ट्री व सोसाइटी बघौली के द्वारा लगाया गया गन्ना तौल सेंटर पर खुलेआम किसानों के साथ तौल में घटतौली करने का मामला प्रकाश में आया है जिस से संबंधित प्रार्थना पत्र किसानों ने बघौली थाना में दिया है उक्त सेंटर पर किसानों को कई दिनों तक कर्मचारियों के द्वारा तौल न करके उन्हें कई दिनों तक परेशान किया जाता है जबकि वर्तमान समय में सेंटर पर कई दिनों से 22 ट्राली गन्ना लदी हुई खड़ी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरबटापुर गांव में हरियावां शुगर फैक्ट्री के द्वारा गन्ना किसानों के गन्ना को खरीदने के लिए तौल सेंटर लगवाया है जहां पर गन्ना लेकर किसान जाते हैं लेकिन सेंटर पर किसानों के साथ तौल में घटतौली किए जाने की बात सामने आई है किसान भानु प्रताप सिंह पुत्र सुरेश पाल सिंह अपना गन्ना ट्राली में लेकर पहले धर्म कांटा से तौल करवा कर 52 कुंटल लेकर गन्ना तौल सेंटर पर गए वहां पर मौजूद कर्मचारियों में तौला वीरेंद्र कुमार तथा सुपरवाइजर वरुण शर्मा तथा चौकीदार के द्वारा तौल करने के पश्चात 45 कुंटल गन्ना बताया गया इससे वहां पर मौजूद किसानों ने घटतौली पकड़ ली जिसकी सूचना 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने भी मामला को देखा और लोगों को समझाया बुझाया उसके बाद किसानों के द्वारा जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी गन्ना सचिव आदि सभी अधिकारियों को फोन कर सूचना दी लेकिन कोई भी कार्रवाई न हो सकी।

जिसके बाद परेशान किसान रमेंद्र कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, राधा कृष्ण ,भानु प्रताप सिंह पुत्र सुरेश पाल सिंह आदि ने प्रार्थना पत्र बघौली थाने में दिया दिए गए प्रार्थना पत्र में गन्ना तौल सेंटर के तौला वीरेंद्र कुमार तथा सुपरवाइजर वरुण शर्मा एवं चौकीदार की सांठगांठ से किसानों के साथ की जा रही घटतौली का आरोप लगाया है।गन्ना कृषक भानु प्रताप ने पत्रकारों को फोन पर बताया कि वहां पर मौजूद कर्मचारी कांटा सेट किए हुए हैं जोकि 4 से 5 कुंटल गन्ना कम तौल में बताता है तथा विरोध करने पर कर्मचारियों ने कहा कि आखिर हम लोगों का खर्चा कहां से आएगा इस प्रकार से किसानों के साथ की जा रही घटतौली पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है यह आने वाला समय ही बताएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel