
सिंधौली 11000 विद्युत लाइन की चपेट में आया परिवार
सीतापुर । जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली के अन्तर्गत ग्राम -खुर्दा मे मुण्डन संस्कार की तैयारी करते समय अचानक अफरा तफरी मच गई क्योंकि गांव के बीच से निकलने वाली 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन से एक हादसा हो गया जिसमें विनोद कुमार चौरसिया पुत्र मिश्रीलाल, किरन चौरसिया पत्नी विनोद चौरसिया की जान जाते-जाते बची। इसके
सीतापुर । जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली के अन्तर्गत ग्राम -खुर्दा मे मुण्डन संस्कार की तैयारी करते समय अचानक अफरा तफरी मच गई क्योंकि गांव के बीच से निकलने वाली 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन से एक हादसा हो गया जिसमें विनोद कुमार चौरसिया पुत्र मिश्रीलाल, किरन चौरसिया पत्नी विनोद चौरसिया की जान जाते-जाते बची। इसके अलावा बबिता चौरसिया पत्नी मनोज चौरसिया, पूजा, गुड्डू गम्भीर रूप से जल गये तथा पूरा परिवार बच्चों सहित गम्भीर रूप से प्रभावित हुआ है ।
इलाज हेतु सी एच सी कसमण्डा ले जाया गया स्थित गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । पूर्व मे भी कई बार ऐसे हादसो के चलते छुटपुट तरीके से तमाम लोग प्रभावित हुए है जिसके चलते विद्युत विभाग को प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया गया व गांव के अंदर से 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन को हटाकर गांव के बाहर एक बडा ट्रांसफार्मर को रखवाने की मांग कई बार की गयी है किंतु जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे है यह उन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List