
ग्राम पंचायत नेवलगढ़ में हुआ प्रधानी का उपचनाव -राम बच्चन बने प्रधान
जरवा/बलरामपुर बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवलगढ़ में आज 19 फरवरी को प्रधानी का उपचुनाव सम्पन्न हुआ ।जिसमें निर्विरोध प्रधान राम बच्चन को चुना गया ।ज्ञात हो कि ग्राम सभा नेवलगढ़ के प्रधान गुड्डन बाबा की आकस्मिक मृत्यु होने के कारण यह उपचुनाव करवाया गया ।जिसमें सचिव मनोज कुमार गौतम और
जरवा/बलरामपुर बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवलगढ़ में आज 19 फरवरी को प्रधानी का उपचुनाव सम्पन्न हुआ ।जिसमें निर्विरोध प्रधान राम बच्चन को चुना गया ।ज्ञात हो कि ग्राम सभा नेवलगढ़ के प्रधान गुड्डन बाबा की आकस्मिक मृत्यु होने के कारण यह उपचुनाव करवाया गया ।जिसमें सचिव मनोज कुमार गौतम और ए डी ओ पंचायत राधेश्याम चौधरी की उपस्थित रही ।

जबकि गाव वासियो का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के यह प्रधानी का उप चुनाव करवाया गया ।जिससे गाव वासियो को पहले कोई जानकारी नही मिली ।ग्रामीणों में कपिल यादव,लल्लू यादव,सोमई यादव,शम्भू चौधरी और अन्य ग्रामवासियो की उपस्थित देखी गई ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List