चालक पर मामला दर्ज

चालक पर मामला दर्ज

संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा तिंदवारी(बाँदा)। थाना क्षेत्र के जौहरपुर बालू खदान में 6 फरवरी को ट्रक से कुचल कर खलासी रिंकू (29) की मौत के मामले में सोमवार को यहां मृतक के पिता रामकिशोर मदुरी, फतेहपुर ने थाने में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा है कि बालू भरने गए ट्रक में

संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा

तिंदवारी(बाँदा)। थाना क्षेत्र के जौहरपुर बालू खदान में 6 फरवरी को ट्रक से कुचल कर खलासी रिंकू (29) की मौत के मामले में सोमवार को यहां मृतक के पिता रामकिशोर मदुरी, फतेहपुर ने थाने में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा है कि बालू भरने गए ट्रक में उसका पुत्र उतर कर आगे खड़े ट्रकों को हटवा रहा था तभी उसी के ट्रक चालक ने रिंकू को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वही स्थानीय पुलिस के मुताबिक अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 338, 304 ए की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel