सफलता: कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने दो शातिर चोरो को दबोचा

सफलता: कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने दो शातिर चोरो को दबोचा

शासकीय अधिवक्ता सहित चार चोरी की बारदातों को दिया था अंजाम चाँदी के जेबरात व नगदी हुई बरामद ललितपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में विगत कुछ माह से सूने घरों व दुकान को निशाना बनाकर चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर व

शासकीय अधिवक्ता सहित चार चोरी की बारदातों को दिया था अंजाम

चाँदी के जेबरात व नगदी हुई बरामद

ललितपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में विगत कुछ माह से सूने घरों व दुकान को निशाना बनाकर चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर व अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता एवं क्षेत्राधिकारी सदर निकट पर्यवेक्षण में चोरी की खोजबीन कर रही कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम को बृहस्पतिवार को सफलता हाथ लगी। पकड़े गये दो बदमाशों ने शासकीय अधिवक्ता सहित चार स्थानों पर चोरी की बारदात को अंजाम देने की बारदात पुलिस के सामने कबूल की है। इनके पास से पुलिस टीम ने जेबरात व नगदी बरामद कर चोरो को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग ने पुलिस टीम को मिली सफलता को लेकर दस हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस बार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया, कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामों व नगर में शासकीय अधिवक्ता के सूने पड़े घर में हुई चोरी की बारदात को लेकर चोरों की तलाश में लगी, कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम मुखबिर की सूचना पर भागने की फिराक में खड़े चोरो को नेहरू नगर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान चोरो ने अपना नाम मुहल्ला नेहरू नगर निवासी राजेंद्र  अहिरवार पुत्र सुमन अहिरवार व धर्मेंद्र अहिरवार पुत्र तुलसीराम अहिरवार निवासी ग्राम कल्याणपुरा बताया।  पुलिस गिरफ्त में आये चोरो ने बताया कि वह चोरी का माल मध्यप्रदेश के बीना में रहने वाले रिश्तेदार के यहां रखने जा रहे थे, पुलिस की पूछताछ में चोरो ने एक दुकान सहित चार स्थानों पर चोरी की बारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस गिरफ्त में आये शातिर चोर पूर्व में भी चोरी की बारदातों में जेल जा चुके है।बाक्स . . . . . . . .इन स्थानों पर दिया था चोरी की बारदातों को अंजामपुलिस गिरफ्त में आये चोरो ने करीव ढाई माह पूर्व मुहल्ला नई बस्ती निवासी शासकीय अधिवक्ता राजेश दुबे, जगदीश मार्केट में स्थित डोंडवानी की दुकान व ग्राम पटसेमरा में एक घर में चोरी एवं ग्राम रजवारा में ताले चटका कर चोरी की बारदात को अंजाम दिया था। पुलिस गिरफ्त में आये शातिर चोर धर्मेन्द्र ने दुकान में चोरी की बारदात को अंजाम देने के बाद चोरी के रूपये से एक बाइक भी खरीद ली थी। चोरो ने बताया कि वह चोरी में मिले रूपये को जुए में हार चुके व खर्च कर चुक है। बाक्स . . . . . . . . यह चोरी का सामान हुआ बरामद पुलिस गिरफ्त में आये चोरो के पास से  45 हजार एक सौ रुपये की नगदी, एक बिल ,एक चॉदी की करधौनी, 26 जोड़ी बिछिया चांदी , एक हाफ पेटी चांदी,  दो बताने चांदी के, चार चॉदी की पायल, एक साड़ी में लगाने वाली चाँदी की पिन व चोरी के रूपये से खरीदी गई बाइक बरामद की है। बाक्स . . . . . . . .   इस टीम को मिला दस हजार रूपये का इनाम शातिर चोरो को शहर कोतवाल संजय शुक्ला के नेतृत्व चोरो की धरपकड़ के लिए टीम में शामिल रहने वाली टीम में सदर चौकी इंचार्ज अटल बिहारी, उपनिरीक्षक सतीश कुशवाहा, स्वॉट टीम प्रभारी राजबाबू, सर्विलांस टीम प्रभारी गुलाम हुसैन,  हेेेड कांस्टेबल पप्पू खान, राकेश कुमार, स्वॉट टीम के हेड कांस्टेबल शत्रुन्जय  प्रताप सिंह, अरुण त्रिपाठी, अमित पाठक, देवेंद्र कुमार, जावेद अली,  इमरान साबरी, सर्विलांस टीम के रविंद्र प्रताप सिंह व  कार चालक सलाउद्दीन शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को शातिर चोरो को गिरफ्तार करने पर दस हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषण की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel