उपभोक्ताने लगाया सहारा इंडिया परिवार पर जमा रकम के भुगतान न करने का आरोप

उपभोक्ताने लगाया सहारा इंडिया परिवार पर जमा रकम के भुगतान न करने का आरोप

जमा रकम की अवधि पूरी होने के बावजूद नही किया जा रहा भुकतान पीड़िता के लड़की का 19 जनवरी को है शादी विवाह का आयोजन कबरई-महोबा:- सहारा इंडिया परिवार में उपभोक्ता ने तीन आरडी के खाता खुलवाए थे जिसमें उपभोक्ता रानी पत्नी वीरेन्द्र धुरिया निवासी इंद्रानगर कबरई ने अलग अलग किस्तों में कुल एक लाख

जमा रकम की अवधि पूरी होने के बावजूद नही किया जा रहा भुकतान

पीड़िता के लड़की का 19 जनवरी को है शादी विवाह का आयोजन

कबरई-महोबा:- सहारा इंडिया परिवार में उपभोक्ता ने तीन आरडी के खाता खुलवाए थे जिसमें उपभोक्ता रानी पत्नी वीरेन्द्र धुरिया निवासी इंद्रानगर कबरई ने अलग अलग किस्तों में कुल एक लाख 61 हजार 500 रुपए जमा किये थे और नियत समय पर कम्पनी एजेंट नवाब पुत्र गुलाब खां निवासी राजेन्द्र नगर कबरई के वायदे के अनुसार मेच्योरिटी राशि देनी थी,किंतु कंपनी ने समय पर भुगतान नहीं किया इसलिए उपभोक्ता ने कंपनी के एजेंट के खिलाफ कबरई थाने में तहरीर दी है और आरोप लगाया कि जिस डायरी नर रुपये जमा होने की कलम लिखी थी उसके एजेंट ने पेज फाड़ दिए और उसकी लड़की की 19 जनवरी को शादी है और रुपये की आवश्यकता है लेकिन एजेंट है तो भुगतान नहीं कर रहा है।तहरीर मिलने के बाद थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर थाने में आपसी समझौता कराते हुए मामलों को रफादफा करवाया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel