पत्रकार निजामुद्दीन समाज सेवक के द्वारा मदरसा रईस निजामुद्दीन पब्लिक.हक स्कूल में 73वाँ गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पत्रकार निजामुद्दीन समाज सेवक के द्वारा मदरसा रईस निजामुद्दीन पब्लिक.हक स्कूल में 73वाँ गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पत्रकार निजामुद्दीन समाज सेवक के द्वारा मदरसा रईस निजामुद्दीन पब्लिक.हक स्कूल में 73वाँ गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया


 हसनगंज उन्नाव तहसील हसनगंज व ब्लाक औरास क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताला सराय में मदरसा रईस निजामुद्दीन हक पब्लिक स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्रता दिवस इसमें सभी छात्र और छात्राएं मौजूद रहे कोविड 19 का पालन करते हुए सभी लोगों ने गणतंत्रता दिवस मनाया मदरसा रईश निजामुद्दीन हक पब्लिक स्कूल में झंडारोहण किया गया झंडारोहण करने के बाद पत्रकार निजामुद्दीन ने सभी अमर शहीदों के बारे में बताया और उनके द्वारा किए गए कार्यों को समझाया और पत्रकार निजामुद्दीन ने अमर शहीदों जैसे महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह अशफाक उल्ला खान रानी सावित्रीबाई फुले डाँक्टर भीमराव अंबेडकर आदि लोगो जैसा बनने एवं कार्य करने के लिए उत्तेजित किया पत्रकार निजामुद्दीन ने कहा कि देश के प्रति निष्ठा व ईमानदारी के साथ हमें सदैव कार्य करना चाहिए

पत्रकार निजामुद्दीन ने कहा कि जो नवयुवक बच्चे पढ़ रहे हैं यही बच्चे देश के भविष्य हैं इन्हीं बच्चो के हाथों में देश का भविष्य है यही बच्चे पढ़ लिख कर कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर कोई अध्यापक कोई पुलिस कोई आर्मी कोई और नेता बनेगा इसके बाद सभी बच्चों को पत्रकार निजामुद्दीन समाज सेवक ने उपहार दिया उपहार पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे अंत में अब्दुल कादिर के ने बच्चों को चॉकलेट और क्रैक्स बाटें पत्रकार निजामुद्दीन समाज सेवक ने लड्डू का वितरण किया इसमें सभी को लड्डू दिया गया इसके बाद सभी लोग अपने घर खुशी खुशी चले गए इसमें मुख्य रूप से पत्रकार निजामुद्दीन समाजसेवक ज्योति रावत सोनाली सिंह इस्लामुद्दीन अब्दुल कादिर मोहम्मद हारून नूर आलम राजकिशोर पाल प्रमोद कुमार रावत राम लखन यादव राम नारायण मौर्य दानिश अली दीपक रावत मोहम्मद इमरान चांद बाबू पत्रकार निजामुद्दीन समाजसेवक आदि लोग मौजूद रहे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel