राष्ट्रप्रेम का दिखा अनूठा संगम, लहराया तिरंगा, गूंजा वंदेमातरम

राष्ट्रप्रेम का दिखा अनूठा संगम, लहराया तिरंगा, गूंजा वंदेमातरम

भारत माता के जयकारों व पुष्प वर्षा का उनका अभिनंदन किया।


 स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी :

 खेल प्रतियोगिताओं के लिए चर्चित नगर का केडी सिंह बाबू स्टेडियम शुक्रवार को देशभक्ति की अलख जगाने वाली अनूठी प्रस्तुतियों का साक्षी बना। हजारों लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रवादी कलाकार बाबा सत्य नारायण मौर्य ने कूची से स्वतंत्रता में योगदान देने वाले शहीद भगत सिंह, छत्रपति शिवा जी महाराज, सुभाष चंद्र बोस जैसे राष्ट्रनायकों के चित्र उकेरे और भावी पीढ़ी से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करने का आह्वान किया। इस पर उपस्थिति लोगों ने तालियों, वंदेमातरम और भारत माता के जयकारों व पुष्प वर्षा का उनका अभिनंदन किया।

अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से आयोजित अमृत महोत्सव में उन्होंने पेड़ों के कटान, जल अपव्यय रोकने और आर्थिक आजादी की लड़ाई में आगे आने का आह्वान किया। मेरा रंग दे बसंती चोला, ये देश है वीर जवानों का जैसे अनेक गीतों व भारती माता की आरती की प्रस्तुति दी। भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

‘मांगने से नहीं मिली आजादी, समझे भावी पीढ़ी’  बाबा सत्य नारायण मौर्य की प्रस्तुतियों से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक मनोज कुमार ने राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आजादी मांगने से नहीं मिली है। इसके लिए बहुत बलिदान हुए हैं। यह बात युवा पीढ़ी समझे। बताया कि विदेशी शासकों ने 1857 से लेकर 1947 तक भारत के 10 टुकड़े किए। कहा कि हिद बिना सिध और सिध बिना हिद का भारत अधूरा है।

 कहा, मंगल पांडेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, अवंतीबाई, ऊदा देवी जैसे असंख्य बलिदानियों ने इसमें अपने-अपने तरह से योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर एके सिंह ने की। डा. सुजीत चतुर्वेदी ने आगंतुकों का स्वागत किया। जिला संयोजक विपिन राठौर ने आभार जताया। बौद्धिक प्रमुख देवेंद्र, विभाग प्रचारक संजय, सह विभाग प्रचारक कौशल, जिला प्रचारक कृष्ण कुमार, जिला कार्यवाह सुधीर, सीएलडीएफ के चैयरमैन वीरेंद्र तिवारी, सांसद उपेंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक शरद अवस्थी, साकेंद्र प्रताप वर्मा, अंगद सिंह, हरगोविद सिंह, सुरेंद्र वर्मा, संतोष सिंह, आनंद अवस्थी मौजूद रहे।

इन्हें किया सम्मानित : कार्यक्रम में इंद्रा दुबे, कैप्टन विजय श्रीवास्तव, स्वामी चेतना नंद, सरदार भूपेंद्र सिंह, स्वामीदयाल, महावीर जैन, एपी शर्मा, धर्मानन्द बाल्मीकि, संगीता चतुर्वेदी, स्वामी सूर्यानंद सरस्वती, स्वामी कृष्णा, राजेंद्र प्रताप सिंह, अमित मिश्रा, अमित मौर्य, अरुण वर्मा व भूपेंद्र कुमार सहित अन्य को सम्मानित किया गया।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel