कनिका कपूर वाले शालीमार अपार्टमेंट में निकले दो और कोरोना पॉजिटिव

कनिका कपूर वाले शालीमार अपार्टमेंट में निकले दो और कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ – महानगर जब पूरी दुनियां में कोरोना के केस काफी तेज़ी से बढ़ रहे थे तब इंडिया में कोरोना दस्तक देने के कगार पर था लेकिन सरकार मुस्तैद थी ,तभी एक नाम कनिका कपूर का सामने आया था ,और रातों – रात कनिका कपूर विलेन बन कर उभरी थी। क्योंकि भारत में कोरोना लाने

लखनऊ – महानगर


जब पूरी दुनियां में कोरोना के केस काफी तेज़ी से बढ़ रहे थे तब इंडिया में कोरोना दस्तक देने के कगार पर था लेकिन सरकार मुस्तैद थी ,तभी एक नाम कनिका कपूर का सामने आया था ,और रातों – रात कनिका कपूर विलेन बन कर उभरी थी।

क्योंकि भारत में कोरोना लाने का ज़िम्मेदार लोग कनिका कपूर को ही मानते है।खबर मिली है कि शालीमार अपार्टमेंट में पति और पत्नी दोनों को कोरोना हुआ है। और उनके संपर्क में आए करीब 25 लोगों का सैंपल लिया गया है जिसे टेस्ट के लिए भेजा गया है।उनमें से कितने पॉजिटिव है उसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

कनिका कपूर वाले शालीमार अपार्टमेंट में निकले दो और कोरोना पॉजिटिव
कनिका कपूर वाले अपार्टमेंट में निकले दो और कोरोना पॉजिटिव


जानकारी मिली है कि शालीमार अपार्टमेंट वाले अपने यहां पॉजिटिव निकले कोरोना मरीजों को छुपा रहे और उनका पता चौक में स्थित किसी जगह का बता रहे हैं जबकि जो कोरोना पॉजिटिव पति पत्नी मिले है वे शालीमार अपार्टमेंट के सी टॉवर में 804 नंबर फ्लैट में रहते हैं। ये उनका निजी फ्लैट है। जब हमारे संवाददाता फ्लैट में रहने वाले लोगों से बात करना चाहे तो वहां के सुरक्षाकर्मी ने इसके लिए मना किया और बोले ऊपर से हमें आदेश है कि फ़्लैट के अंदर कोई जाने ना पाए और फ्लैट में रहने वाले किसी भी व्यक्ति से बात भी ना करने पाए।

सूत्रों से ज्ञात हुआ है की संक्रमित व्यक्ति का नाम सुमित गुप्ता है जो की एक बिज़नेस मैन है जिसकी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा रहता है और उस पर मीडिया प्रभारी लिखा है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष