
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश के हालात पर कैसा व्यंग्य…
स्वतंत्र प्रभात – जैसा की ज्ञात है की देश की आर्थिक सुस्ती सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। और विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। अब बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) से ही विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश के ताजा
स्वतंत्र प्रभात –
जैसा की ज्ञात है की देश की आर्थिक सुस्ती सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। और विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। अब बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) से ही विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश के ताजा हालात पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि इस तरह से अर्थव्यवस्था गिराने के लिए भी दिमाग चाहिए।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर व्यंग्य करते हुए लिखा, ‘सामान्य तौर पर रिसेशन यानी कि मंदी, महंगाई के साथ नहीं आती है। सामन्यत: मांग में गिरावट आने के बाद वस्तुओं की कीमतें नहीं बढ़ती हैं। लेकिन अब भारत की अर्थव्यवस्था में ये सारी खामियां देखने को मिल रही हैं। हालांकि, ये बातें मज़ाक में कह रहा हूं लेकिन इस तरह से फेल होने में भी दिमाग लगता है।’
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक दिन पहले ही डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए पर अजीबो-गरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय करेंसी की स्थिति सुधारने के लिए नोट में धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापी जाए। इंडोनेशिया की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छापने के सवाल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘इस सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे सकते हैं।
हालांकि, जहां तक मेरी बात है, तो मैं इसके पक्ष में हूं। भगवान गणेश बाधाओं को दूर करते हैं। मेरा तो यह कहना है कि धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर बैंक नोट में छापने से भारतीय करेंसी की स्थिति में सुधार हो सकता है। इस पर किसी को बुरा नहीं मानने की जरूरत नहीं है।’
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List