
नियम के विपरीत बन्द भवन मे खुली बैठक कर कोटा चयन प्रकिया मे धांधली करने का ग्रामीणो ने लगाया आरोप ,
कोटा चयन प्रकिया मे की गई धांधली से नाराज अन्य प्रत्यासी
स्वतंत्र प्रभात
हैदरगढ बाराबंकी
सैकडो समर्थको ने जमकर हंगामा काटा और प्रदर्शन करना शुरु कर दिया स्थित कुछ बिगड़ती मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगो को समझाबुझाकर शांत कराया जिसके बाद लोगो ने तहसील मुख्यालय पहुचकर लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी ।मामला तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटगवां का है जहां पर मंगलवार को कोटा चयन को लेकर खुली बैठक आयोजित की गई थी जिसमे आये हुए ब्लाक के चयनित अधिकारियो द्वारा कोटा चयन की प्रक्रिया शुरु करायी गई
इस दौरान प्रधान प्रतिनिध की पत्नी नीता सिंह , सुरेन्द्र कुमार व केशवराम सहित तीन आवेदन मिलने के बाद चुनावी प्रकिया शुरु हुई इस दौरान अधिकारी द्वारा नीता सिंह के पक्ष मे ज्यादा समर्थक होने की बात कहकर कोटेदार के पद हेतु प्रस्ताव पारित कर दिया जिसके बाद अन्य दो प्रत्याशियो व उनके सैकडो समर्थको ने नियमानुसार सही से गणना न करने तथा प्रधान के प्रभाव के चलते एक पक्षीय
कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए नाराज होकर हंगामा करना शुरु कर दिया मामले की स्थित बिगड़ती वहाँ पर मौजूद पुलिस ने लोगो को नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कहकर शांत कराया ।लोगो का आरोप है की ब्लाक के चयनित अधिकारियो ने शाशन के निर्देशानुसार जनसंख्या के आधार पर पर्याप्त जगह खुले स्थान का चयन न कर योजना बद्ध तरीके से बंद भवन के अंदर खुली बैठक करायी गई लोगो का यह भी आरोप था की भवन के अन्दर सभी प्रत्यासी के समर्थक अन्दर थे जिनको बाहर नही आने दिया
गया उसकी गणना भी नीता सिंह के पक्ष मे कर दी गई जिसको लेकर प्रत्यासी चिल्लाते रहे लेकिन अधिकारियो ने एक न सुनी इसी बात से नाराज होकर प्रत्यासी व उनके समर्थको ने तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच कर मामले की शिकायत करते हुए नियम के विपरीत किये गये कोटा चयन की प्रक्रिया को निरस्त करते हुए पुनः नियमानुसार कोटे चयन करवाये जाने की गुहार लगाई है।इस मौके पर शुभम तिवारी ,अमित तिवारी, राकेश कुमार , नंंहे नगरहा , सुरेन्द्र प्रताप सिंह , केशवराम , राकेश कुमार सहित सैकडो समर्थक मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List