
बदहाल सड़क पर जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बदहाल सड़क पर जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट/सुदर्शन शुक्ल
हरपुर - बुदहट*सहजनवां ।
सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरौली के पास मदनपुरा- रामपुर गड़थौली मार्ग पर हो रहे जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। और प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने की मांग किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान रामजीत यादव ने कहा कि मदनपुरा - रामपुर गड़थौली मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। सड़क में एक से लेकर दो फीट तक गढ्ढे बन चुके है ,बरसात के मौसम में इन गढ्ढो में जल जमाव बना हुआ है। जिससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो चुका है। राहगीर इसी कीचड़युक्त सड़क से गुजरने को मजबूर है। देखा जा रहा है कई राहगीर इस जल जमाव में गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं। इसी सड़क से स्कूली बच्चे भी पढ़ने जाते है जो गिर जाते है। और उनके कपड़े गंदे हो जाते है। इस सड़क से करीब दो दर्जन गांवों के राहगीरों का आना जाना लगा रहता। शिकायत के बावजूद भी सड़क का अभी तक मरम्मत नही कराया गया। प्रशासन से मांग है कि सड़क की मरम्मत कराया जाय जिससे क्षेत्र के राहगीरों को जल जमाव से निजात मिल सके। प्रदर्शन करने वालो में महेश मद्धेशिया,छोटू,राजाराम,हरेंद्र तिवारी,महेश,राजकुमार,मिथुन,
रामशब्द,रंगी,हरीराम,फागू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List