ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत भवन
निर्माणाधीन पंचायत भवनों के चलते पंचायत भवन में नहीं बैठते पंचायत सहायक
| स्वतंत्र प्रभात किस्त करीब 7 लाख के इंतजार है। फिर भी निजी खर्चे से निर्माण जारी है। यहां की पंचायत सहायक निहारिका पटेल ने इस्तीफा दिया। मोहम्मद हुसैन बख्श प्रधान खुशबू के प्रतिनिधि राहुल कुमार व साल्हाभारी प्रधान वीरेंद्र व सेक्रेटरी जानर्दन चौहान ने यही दोहाराया है। या कहा जाए की हालात यह है कि पंचायत सहायक घर व इधर-उधर बैठते हैं। इन्हें ढूंढ ना मानो भगवान को ढूंढने के बराबर है। ऐसे में लोग बाहरी जनसेवा केंद्रों से महंगे दामों पर ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए मजबूर हैं। इस महंगाई के दौर में जन सेवा केंद्र संचालक मनमाने तरीके से धन वसूली करते हैं। इन पर भी नकेल कसने के लिए ई डिस्टिक विभागीय कर्मचारी कार्रवाई नहीं कर रहा है। अब देखना है कि शासन-प्रशासन पंचायत भवनों पर कितना ध्यान देते हैं |

Comment List