मंदिर परिसर व रास्ते के अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिये नही जागा तहसील प्रशासन

मंदिर परिसर व रास्ते के अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिये नही जागा तहसील प्रशासन

मंदिर परिसर व रास्ते के अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिये नही जागा तहसील प्रशासन





स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। 

सूबे के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को उनके ही अधिकारी कर्मचारी ठेंगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री का सीधा निर्देश है कि जनसमस्याओं को तीन दिन के अंदर निस्ततारण कर दिया जाय। अगर तीन दिन के अंदर निस्ततारण नही होता है तो उसके जबाबदेही उनके अधिकारी होंगे।

 ताजा मामला तहसील भीटी अंतर्गत मुकुंदी पुर ग्राम सभा के मजरे सुखईपुर का है। जहाँ शिव काली जागरण समिति के राष्ट्रीय सचिव ने समिति के लेटर पैड पर भीटी एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मंदिर परिसर को जाने वाले रास्ते तथा मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया था। लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक अतिक्रमण को नही हटवाया गया।

मुख्यमंत्री के निर्देशों को उनके ही अधिकारी कर्मचारी ठेंगा दिखाने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर 

 जबकि उप जिलाधिकारी भीटी सुनील कुमार ने तहसीलदार को शिकायती पत्र उचित कार्यवाही के लिए अग्रेसित कर दिया था। तहसीलदार ने लेखपाल को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था।अतिक्रमण मुक्त न हो पाने की वजह से परिसर में साफ-सफाई नही हो पा रही हैं। साथ ही शिव काली जागरण समिति द्वारा शिव काली मंदिर निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास में भी बाधा उत्पन्न हो रही हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel