मंदिर परिसर व रास्ते के अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिये नही जागा तहसील प्रशासन
मंदिर परिसर व रास्ते के अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिये नही जागा तहसील प्रशासन
स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर।
ताजा मामला तहसील भीटी अंतर्गत मुकुंदी पुर ग्राम सभा के मजरे सुखईपुर का है। जहाँ शिव काली जागरण समिति के राष्ट्रीय सचिव ने समिति के लेटर पैड पर भीटी एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मंदिर परिसर को जाने वाले रास्ते तथा मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया था। लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक अतिक्रमण को नही हटवाया गया।

जबकि उप जिलाधिकारी भीटी सुनील कुमार ने तहसीलदार को शिकायती पत्र उचित कार्यवाही के लिए अग्रेसित कर दिया था। तहसीलदार ने लेखपाल को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था।अतिक्रमण मुक्त न हो पाने की वजह से परिसर में साफ-सफाई नही हो पा रही हैं। साथ ही शिव काली जागरण समिति द्वारा शिव काली मंदिर निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास में भी बाधा उत्पन्न हो रही हैं।

Comment List