आवास जाँच के नाम पर हीलाहवाली, जिम्मेदार मौन

आवास जाँच के नाम पर हीलाहवाली, जिम्मेदार मौन


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। 

तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक आवास की जांच अधर में लटकी हुई है। जबकि पीड़िता ने जिलाधिकारी समेत खंड विकास अधिकारी को लिखित  शिकायती पत्र देकर आवास के जांच कराने व रिकवरी की मांग किया था। मामला भीटी विकासखंड के ग्रामसभा बेला का है।

 गांव निवासी नीलम सिंह पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि सचिव और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गांव में अपात्र लोगों को आवास का आवंटन किया जा रहा है। जिसमें पीड़िता का आरोप है कि गांव की रेनू पत्नी राम सिंह निषाद तथा रेखा निषाद पत्नी फूलचंद निषाद को गलत तरीके से आवास का आवंटन कर दिया गया है।

 रेनू निषाद के पास बहुत पहले से ही पक्का मकान मौजूद है। पीड़िता ने बताया कि जिसकी जांच एडीओ पंचायत को सौंपी गई है अभी तक एडीओ पंचायत के द्वारा जांच के नाम पर हीला हवाली किया जा रहा है। आजकल जांच करने की बात कह कर अभी तक जांच नहीं हो पाई है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat