
एलडीए विभाग ने सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि को लाल घेरे में लाने का किया काम
एलडीए विभाग ने सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि को लाल घेरे में लाने का किया काम
कॉलोनी नंबर L1/312 निवासी कमलेश वर्मा अवैध कब्जा का अब बाबा का बुलडोजर करेगा काम
आचार संहिता के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ की ना मौजूदगी में कॉलोनी नंबर L1/312 निवासी कमलेश वर्मा जैसी अन्य अवैध कब्जा धारियों के चलते आज पूरे एलडीए विभाग में मची हीलाहवाली, अब इसे मनमानी कहें या चंद दिनों के ईमानदार सीएम योगी आदित्यनाथ की ना मौजूदगी की मजबूरी कारण
अगर बीएसपी की सरकार आई तो देखिए कौन कितना बड़ा है गुंडा : निर्माणकर्ता प्रेम
शहर में बनवाए जा रहे नालों और नालियों के निर्माण में जमकर बजट पर भी उठ रहा एक बड़ा सवाल
ठेकेदार के निर्माणकर्ता प्रेम के दबंगई बोल अगर आई बसपा सरकार तो देखते हैं कौन है कितना बड़ा गुंडा
एलडीए की बारी खत्म अब बाबा के बुलडोजर की बारी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कह रखा है की कार्रवाई को लेकर हमारी प्राथमिकता सबसे पहले अवैध कब्जा अतिक्रमण भू माफियाओं जैसे अपराधियों के लिए है जिसके लिए उनको बक्सा तो किसी भी दशा में नहीं जाएगा साथ ही जुड़े अधिकारी कर्मचारियों पर भी उचित उचित कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा सरकार इस बजट पर अंकुश लगा पाती है या नहीं
बे-मानक निर्माण को लेकर बजट पर भी उठ रहा एक बड़ा सवाल अब देखना यह होगा कि ऐसे निर्माण के चलते क्या पूर्ण बहुमत से आई भाजपा सरकार इस बजट पर अंकुश लगा पाती है या जनता की भावनाओं से लेखा काम करेगी।
लोगों का सवाल सीएम योगी आदित्यनाथ से बजट को लेकर भी सवाल
इस निर्माण कार्य शैली को देखते हुए क्या सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्य के बजट पर अंकुश लगाते हैं या नहीं क्योंकि योगी आदित्यनाथ स्वयं ही कहते हैं की भाजपा सरकार की नीति सर्वप्रथम अवैध कब्जे अतिक्रमण व भूमाफिया जैसे लोगों के लिए प्राथमिकता बरसती आई है जिसके लिए कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसका रास्ता सिर्फ एक ही है जिसके कारण भूमाफिया में तो खौफ है किंतु लोगों में उनकी छवि का एक दीपक चल रहा है जो कि लोगों में सीएम योगी के प्रति एक अच्छी छवि बनाए हुए हैं अब इस मामले को लेकर देखना यह होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है और एलडीए अपने मंसूबों पर कितना खरा उतरता है
ठेकेदार के निर्माणकर्ता प्रेम खुलेआम कर रहे मनमर्जी
भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है। नालों में पुरानी ईंटे लगाई जा रही हैं, वहीं निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार के निर्माणकर्ता प्रेम खुलेआम मनमर्जी कर रहे हैं। लोग विरोध करते हैं तो तरह-तरह की धमकी देने से भी बाज नहीं आते। परेशान जनता एलडीए अधिकारियों से शिकायत कर थक चुकी है, लेकिन अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है।
आचार संहिता का बहना बनाकर अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं, जबकि हकीकत ये है कि जब आचार संहिता नहीं होती तब भी अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले पर अधिकारियों के मंसूबों व निर्माण कार्यकर्ता प्रेम पर शिकंजा कस सीएम योगी आदित्यनाथ क्या कठोर कार्रवाई करते हैं
गुस्साए लोग एलडीए का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं
प्रियदर्शनी कॉलोनी में बनाई जा रही नालियों में घटिया सामग्री के निर्माण व अवैध कब्जे को बढ़ावा देने तीन तीन मंजिला का निर्माण कराकर अवैध बिल्डिंग खड़ा करने वालों को नजर अनदेखा कर फुटपाथ पर ही निर्माण कराए जाने के इस्तेमाल से गुस्साए लोग एलडीए का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं ।
सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि को लाल घेरे में लाने का काम तो किया
वहीं स्वतंत्र प्रभात की टीम ने को प्रियदर्शनी कॉलोनी अंतर्गत हो रहे निर्माण को लेकर कई जगह नाले, नाली का निर्माण देखा तो लोगों में एलडीए प्रशासन अधिकारी, कर्मचारियो, ठेकेदारों वह निर्माणकार्य प्रेम ने आज एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि को लाल घेरे में लाने का काम तो किया ही है साथ ही सवालिया निशान का एक बड़ा धब्बा भी लगा दिया है अब देखना यह है कि यह धब्बा कब तक उठता है जबकि भाजपा सरकार को जनता विश्वास के साथ पुणे फिर से पूर्ण बहुमत से जीता कर विश्वास जीता है।
लोगों का सवाल सीएम योगी आदित्यनाथ से बजट को लेकर
स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर लोगों का एक बार सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे बड़ा सवाल है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अवैध कब्जे को लेकर सदैव प्राथमिकता भरत उत्तम कार्रवाई करते आए हैं तो आखिर क्यों आचार संहिता की आड़ में जबरन एलडीए जस का तस नियमों को ताक में रख कर जबरन बिना मानक के निर्माण करा रहा है।
कार्यशैली को देखते हुए तो ऐसा अंदाजा लगाया गया कि जैसे कि एलडीए ने ठान लिया था थी 2022 में योगी जी का आना असंभव है और कर लो अपनी मनमानी जबकि यह नहीं किसी ने सोचा कि योगी जी सही कहते हैं आचार संहिता तो बुलडोजर रिपेयरिंग का एक समय था जो कि आज पूरा हो गया है और अवैध कब्जे को लेकर हमेशा योगी जी की प्राथमिकता रही है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी साफ कर दिया कि विभाग के पास मिनिस्ट्री होने के बाद जिस जिस अधिकारी ने भी लापरवाही बरत कार्रवाई वह मनमानी की है उसको किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा अब देखते हैं देखने वाली बात यह है कि इस मामले पर योगी जी सक्रियता बरत कब तक कठोर कार्रवाई कार्रवाई करते हैं क्योंकि इस मामले से तो यह साफ हो गया है कि एडी अपनी मंसूबों पर कितना कामयाब रहा है और कितना नाकामयाब
अगर बीएसपी की सरकार आई तो देखिए कौन कितना बड़ा है गुंडा : निर्माणकर्ता प्रेम
आचार संहिता के समय आइडिया की मनमानी का बड़ा मामला तो एलडीए प्रियदर्शनी कॉलोनी का है जी हां बता दें कि कॉलोनी नंबर L1/312 निवासी कमलेश वर्मा जो की सरकारी अध्यापक अपने धन के रूप के आगे किसी को नहीं समझते और आंखों की मनमानी खूब बढ़ावा देकर जिला प्रशासन को एलडीए विभाग को चैलेंज देने का काम कर रहे हैं।
चुनाव के कारण निर्माण पर कार्रवाई की रफ्तार का फायदा भी अभियंता व बिल्डर मिलकर उठा रहे हैं। देखना यह है कि आने वाली सरकार इस मामले को लेकर क्या सख्त ठोस कदम उठाती है। अब देखना यह होगा कि ऐसे निर्माण के चलते क्या पूर्ण बहुमत से आई भाजपा सरकार इस बजट पर अंकुश लगा पाती है या जनता की भावनाओं से लेखा काम करेगी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List