बिना खाद लिए मायूस लौटे किसान

खोल तो दिया गया लेकिन यहां किसानों की जरूरत के मुताबिक खाद नहीं है। 


स्वतंत्र प्रभात

 उन्नाव। बांगरमऊ। सहकारी संघ के गोदाम में 80 बोरी डीएपी उपलब्ध थी, लेकिन ढाई सौ किसान खाद खरीदने के लिए केंद्र पहुंच गए। इनमें से मात्र 80 किसानों को ही डीएपी उपलब्ध हो पाई। शेष किसान मायूस होकर अपने घरों को लौट गए। 

ट्रैक्टर टाली में 78 बोरियां खाद मिलने से एक सप्ताह पूर्व सील की गई नगर स्थित नेवल साधन सहकारी समिति एवं क्रय विक्रय परिसर में संचालित सहकारी संघ बांगरमऊ गोदाम को खोल तो दिया गया लेकिन यहां किसानों की जरूरत के मुताबिक खाद नहीं है। 

नेवल साधन सहकारी समिति पर मात्र 50 बोरी यूरिया ही मौजूद है। डीएपी खाद नहीं है। नेवल साधन सहकारी समिति के सचिव आशीष कुमार ने बताया कि एक सप्ताह तक दुकान बंद रहने के कारण केंद्र पर आई डीएपी की रैक वापस चली गई। इस कारण समस्या हो गई है। सहकारी संघ बांगरमऊ के सुपरवाइजर रामशंकर ने बताया कि जल्द ही डीएपी खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाएगी।
 

About The Author: Swatantra Prabhat