सड़क पर लावारिस खड़ी है 102 नम्बर एम्बुलेंस

सड़क पर लावारिस खड़ी है 102 नम्बर एम्बुलेंस

सुभाष चौक के समीप एंबुलेंस का पिछला 1 टायर तेज आवाज के साथ फट गया तड़पते मरीज को 


 स्वतंत्र प्रभात 
 

खड्डा,कुशीनगर


खड्डा नगर के सुभाष चौक के समीप टायर भ्रष्ट होने से 5 दिनों से खड़ी 102 नंबर एंबुलेंस चीख चीख कर गवाही दे रही है कि सरकार का बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का दावा पूरी तरह फेल है इस एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारी फरार बताए जाते हैं।

 बताते चलें कि खड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध 102 नंबर की एंबुलेंस यूपी 32इ जी 133 आज 5 दिन पूर्व से मरीज लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा जा रही थी उसी दरम्यान सुभाष चौक के समीप एंबुलेंस का पिछला 1 टायर तेज आवाज के साथ फट गया तड़पते मरीज को 


ड्राइवर समेत कर्मचारियों ने एक टेंपो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर फरार हो गए और तभी से एंबुलेंस वहीं पर लावारिस हालत में खड़ी है लोगों का कहना है कि सरकार के पास जब पैसे होते तो टायर की मरम्मत कराकर यह वेहत्तर स्वास्थ सेवा देने के लिए तैयार होती। 


इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता का कहना है कि एंबुलेंस के कोऑर्डिनेटर लखनऊ में बैठते हैं गाड़ियों की मरम्मत और स्टॉप पर उनका नियंत्रण रहता है हम लोग इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel