
बरसात के चलते किसान की फसल खेत में हो रही बर्बाद
और किसान जो हाथ से कटाई करते हैं उनकी धान की फसल खेतों में कटी पड़ी है
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर,अयोध्या-
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में हो रही रुक-रुक के मौसमी बरसात से किसानों के खेत में धान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है बताते चलें क्षेत्र में ज्यादातर किसानों की धान की फसलें पक गई हैं और किसान जो हाथ से कटाई करते हैं उनकी धान की फसल खेतों में कटी पड़ी है
3 दिन से रुक-रुक बारिश हो रही है यदि इसी तरीके से बरसात होती रही और नहीं रुकी तो तीन-चार दिन खेतों में पड़े धान को सूखने में लगेगा जब तक धान काले पड़ सकते हैं तथा उसमें अंकुर भी निकल सकता है किसानों को अपनी फसल की काफी चिंता है
एन मौके पर किसान की फसल बर्बाद हो रही है जहां एक तरफ अवारा पशुओं से किसान कटीले तारों से रुध बांधकर अपनी फसल को बचा कर रखे थे। लेकिन कुदरती बे मौसम बरसात होने से उनकी फसलों पर मुसीबत का पहाड़ टूट रहा है जिससे जनपद के किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List