ठेकेदार जेई की तानाशाही रवैया से गरीबों के मकानों पर चलाया जा रहा है बुडोजर

ठेकेदार जेई की तानाशाही रवैया से गरीबों के मकानों पर चलाया जा रहा है बुडोजर

 वही पर नेताओ को प्राप्त है सत्ता और प्रशासन का संरक्षण



 

स्वतंत्र प्रभात 

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकतपुर गांव के अन्दर से होकर भभऊ गांव को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क का निर्माण करा रहे ठेकेदार की गुंडागर्दी के चलते निराश्रित शांति पत्नी स्वर्गी सुरेश सिंह विधवा महिला के हाल में ही बने प्रधानमंत्री आवास को कराया गया जमींदोज और उसी गांव में ठेकेदार की मनमानी से कई घरों की बाउंड्री चबूतरे बिना सूचित बिना नोटिस के तोड़ दिए ग्रामीणों का कहना है

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

कि सड़क निर्माण मे मानक को ताॅख पर रखकर मनमाने ढंग से गरीब व असहायों पर ढ़ाया जा रहा है कहर सक्षम लोगों को मिला है अभय दान। वहीं पर सपा नेता की बाउंड्री भी मानक के विपरीत बनी है उस बाउंड्री के ऊपर कोई आपत्ति ठेकेदार और जेई द्वारा नही जताई जा रही है और गरीब किसान व्यक्तियों को दबंगों की सह पर सताया जा रहा जा है भाजपा सरकार मे गरीबों पर हो रहे अन्याय को लेकर योगी सरकार पर उगली उठना लाजिमी है।

dfasgdfbग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार कहती हैं कि 2022 तक कोई भी गरीब छत बिहीन नही रहेगा तो वही दूसरी तरफ गरीबों को मिले प्रधानमंत्री आवासों पर गुंडे माफिया चलवा रहे है बुलडोजर।पीड़िता पूर्व में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घर गिरवाने से बचाने की लगा चुकी है गुहार।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel