भारी बारिश से वरुणा नदी की बाढ़ में सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबी

भारी बारिश से वरुणा नदी की बाढ़ में सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबी


स्वतंत्र प्रभात

हंडिया तहसील क्षेत्र में भारी  बारिश होने से वरुणा नदी  उफान पर है।खेतों में लगी धान की फसल जलप्लावित हो गयी है । कुछ जगह तेज हवा के साथ हुई बारिश से कई पेड़ धराशायी हो गए।

                       दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से प्रतापपुर ब्लाक के वरुणा नदी के किनारे बसे सराय हरीराम,पिड़ौना, सर्पोसवीर,ठटा,सोरों, थानापुर, खानपुर डांडी,  खखैचा, गहरपुर, आदि गांव नदी की बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं।गांव टापू बन गए हैं।

धान की  सैकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह डूब गयी है। बारिस और तेज हवा से सिंधौरा, मीरपुर, मल्हीपुर, रस्तीपुर, बजती में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए।जल जमाव व खराब मौसम के कारण पशुओं के चारे का प्रबंध नही हो पा रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat