ग्रामवासियों ने बिजली की समस्या से कराया अवगत ,बड़ी दुर्घटना की भी जतायी आशंका
होकर गुजर रहे हैं जिससे बरसात में खतरा रहता है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्वतंत्र प्रभात
पचपेड़वा बलरामपुर ग्राम पंचायत बरगदहा सोहना में ग्रामवासियों ने बताया कि विद्युतकर्मियों की मिलीभगत से गाँव में अवैध रूप से लोग बिजली का उपयोग कर रहे हैं।ओवर लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाता है।
गाँव में 25 केवी ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जबकि गाँव में 63 केवी ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है।इसके अतिरिक्त गाँव में पुराने जर्जर औऱ नंगे तार कुछ घरों से सटे हुए हैं या बिल्कुल करीब से होकर गुजर रहे हैं जिससे बरसात में खतरा रहता है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
दुर्घटना से बचाव के लिए तथा विद्युत का अवैध उपयोग रोकने के लिए नंगे तारों को हटाकर केबल लगाने तथा विद्युत क्षमता बढ़ाने के लिए 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ग्रामवासियों ने माँग की है। ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी राजमन,बृजेश,नानबाबू,अम्मर,हरीश,बजारू,बाबूलाल आदि लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पचपेड़वा को समस्या से अवगत कराया है।
Comment List