नगर पंचायत अधिकारी की घोर लापरवाही से हो रही है दुर्घटनाएं

नगर पंचायत अधिकारी की घोर लापरवाही से हो रही है दुर्घटनाएं

नगर पंचायत अधिकारी की घोर लापरवाही से हो रही है दुर्घटनाएं


स्वतंत्र  प्रभात 

राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज नगर पंचायत की लापरवाही का खामि याजा बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं एवं बेजुबान भी घायल हो रहे हैं जिनको देखने वाला कोई नहीं है नगर पंचायत द्वारा आवारा जानवरों को पकड़ कर  गौ आश्रय केंद्र नहीं पहुंचाया जा रहा सड़कों व रेलवे पटरी के पास बेजुवान जानवरो का जमावड़ा लगा रहता है। हाल में ही ट्रेन की चपेट में आने के कारण एक दर्जन से

अधिक बेजुबानों की मौत हो गई थी बावजूद उसके अधिशासी अभियंता मोहनलालगंज विनय कुमार द्विवेदी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। छुट्टा जानवरों को पकड़ने में नगर पंचायत मोहनलालगंज कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है सड़कों पर भी आवारा जानवरों की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। नगर पंचायत केवल धन उगाही के लिए पालतू जानवरों को ही पकड़ा जाता है और लेनदेन करके छोड़ दिया जाता है जानवरों की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है

रात रात भर किसान जागकर फसलें बचाने का काम कर रहे हैं वही नगर पंचायत कुंभकरण की नींद सो रहा है बेजुबान को पकड़ने के लिए सिर्फ फर्ज अदायगी ही की जा रही है  वही मोहनलाल के तहसील क्षेत्र में बनी गौशालाओं का भी बुरा हाल है।गोशालाओं में पल रहे पशुओं को खाने के लिए न हरा चारा है और न हीं भूसा। पशुओं का ठीक से इलाज भी नहीं किया जा रहा है। हालात यह है कि गोशालाओं में रोज एक-दो गायों की मौत हो रही है।

गायों की दुर्दशा पर न जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है गौशालाओं में एक के बाद एक गाय की मौत हो रही है। इसका कारण गोशालाओं में हरा चारा नहीं पहुंचना है। गोवंशों को यहां कैद जैसा करके रखा जाता है। चरने के लिए चरागाह की व्यवस्था नहीं है। कई पशुओं की बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी गोवंशों की दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रशासन के रवैये को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel