दैवीय आपदा से गिरे मकान, नहीं मिली सहायता राशि

इस वजह से सारी फाइल पेंडिंग में पड़ी हुई हैं। यदि तहसील स्तर के अधिकारियों द्वारा गांव के गरीब, परेशान, बेसहारा व्यक्तियों को सहायता राशि नहीं मिल पा रही है तो आगे वह कहां किसके पास जाएं।


स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर, प्रयागराज

फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में अति वृष्टि/दैवीय आपदा एवं जल जमाव के कारण गिरे कच्चे मकानों की रिपोर्ट लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों द्वारा दिए जाने के बाद भी अभी तक किसी भी पीड़ित को तहसील फूलपुर द्वारा राहत राशि का भुगतान नहीं हो सका। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कई अलग अलग गांवों में कच्चे मकान धराशाई हो गए हैं।

जिसके संबंध में हल्का लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों ने अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसील कार्यालय में जमा भी कर दी है। वहीं इस संबंध में आपदा राहत कार्य देख रही तहसील की महिला कर्मचारी भव्या उपाध्याय से जानकारी लेने पर पता चला कि लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों की रिपोर्ट से तहसीलदार संतुष्ट नहीं है।

इस वजह से सारी फाइल पेंडिंग में पड़ी हुई हैं। यदि तहसील स्तर के अधिकारियों द्वारा गांव के गरीब, परेशान, बेसहारा व्यक्तियों को सहायता राशि नहीं मिल पा रही है तो आगे वह कहां किसके पास जाएं।

About The Author: Swatantra Prabhat