बिजली बिभाग की उदासीनता से अँधेरे में रहने को मजबूर बासिन्दे

बिजली बिभाग की उदासीनता से अँधेरे में रहने को मजबूर बासिन्दे

उरई  जालौन प्रदेश सरकार की योगी सरकार गाँव गाँव गली गली में बिजली व्यवस्था शुचारू रूप से दिए जाने के बड़े बड़े वादे कर रही है लेकिन धरातल पर स्थिति


स्वतंत्र प्रभात 
 

उरई  जालौन प्रदेश सरकार की योगी सरकार गाँव गाँव गली गली में बिजली व्यवस्था शुचारू रूप से दिए जाने के बड़े बड़े वादे कर रही है लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही नजर आ रही है जहाँ शहर के शिवा पैलेस   एवं  SSशहर के जालौन रोड बाई पास  सुशील नगर मबई रोड स्थित शिवा पैलेश के 

कि बिभाग ने अभी तक घरो तक बिधुत पोल भी नहीं लगवाये है जिसकी बजह से आज तक उन घरो में लोग रोशनी की जगह अँधेरे में रहने को मजबूर हो रहे है इतना ही नहीं शिवा पैलेश के पास कई लोगो ने घर बना लिए  लेकिन रोशनी के नाम पर दिया तले अँधेरा ही नजर आता है वर्तमान में भीषण गर्मी एवं मच्छरों के प्रकोप से आम आदमी परेशान है ऊपर से शिवा पैलेश के आस पास बने घरो में बिजली सप्लाई के लिए कोई भी व्यवस्था नजर नहीं आ रही है जनहित में जिला प्रशासन से मांग की जाती है कि प्रदेश सरकार की मनसा को देखते हुए शिवा पैलेश के पास भी बिधुत के पोल लगवाये जाये जिससे वहां के बासिन्दे बिधुत कनेक्शन लेकर अपने घरो में उजाले कर सके एवं भीषण गर्मी से निजात पा सके?

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel