आवास और शौचालय के आस लगाए बैठे पिंटू और अनिल

आवास और शौचालय के आस लगाए बैठे पिंटू और अनिल

सूची में नाम है पर नहीं मिल रहा वरीयता,पर नहीं है रहने का सही ठिकाना स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर। विकास खंड रामनगर के अन्तर्गत ग्राम सभा मधुवाना में आवास के वरीयता क्रम को लेकर भेदभाव जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बरती जा रही है गांव में पहुंचने पर मुलाकात जब सुधा पत्नी पिंटू ठठेरा से मुलाकात हुई

सूची में नाम है पर नहीं मिल रहा वरीयता,पर नहीं है रहने का सही ठिकाना

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर। विकास खंड रामनगर के अन्तर्गत ग्राम सभा मधुवाना में आवास के वरीयता क्रम को लेकर भेदभाव जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बरती जा रही है गांव में पहुंचने पर मुलाकात जब सुधा पत्नी पिंटू ठठेरा से मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कि उनका नाम आवास सूची में है पर अभी तक सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तथा गांव के अन्य व्यक्ति को लाभ मिल रहा है जबकि अगर देखा जाए तो पिंटू को वरीयता क्रम में उपर रखना चाहिए।

अगर सही से सर्वे किया जाय तो लगभग जितने लोगों को लाभ मिला है उनसे कहीं ज्यादा दयनीय स्थिति पिंटू की है जब इसके बारे में पूछा गया कि कहीं किसी अधिकारी से शिकायत करके इसकी जानकारी दी या नहीँ तो उन्होंने बताया कि कहीं कोई शिकवा शिकायत नहीं सब लोग देख रहे हैं पर पता नहीं क्यों नहीं दे रहे हैं और जब शौचालय के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्होंने बताया कि प्रधान जी कहना जगह की कमी है आवास और शौचालय दोनों नहीं बन सकता,

जब उनसे से पूछा गया अगर दोनों चीजें आपको मिल जाती है तो कहा बनवायेगे तो उन्होंने बताया कि अगर अधिकारी कर्मचारी मेहरबान हो जाते हैं तो शौचालय निर्माण छत के ऊपर करवा देंगे। जब उसी ग्राम सभा के अनिल गौंड पुत्र चन्दभूषण से मुलाकात हुई तो ओ भी आवास विहीन निकले उनके पास भोजन पकाने का भी व्यवस्था नहीं है वह अपने टूटे फुटे मकान में जानवर के साथ गुजारा करते हैं और भोजन किसी दूसरे के मकान बनाकर गुजारा करते हैं और कब होगा छोटा सा घर अपना आस लगाए बैठे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel