
तहसील समाधान दिवस में 6 शिकायती प्रार्थना पत्र का हुआ निस्तारण
मिल्कीपुर अयोध्या। एडीएम प्रशासन अयोध्या की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मिल्कीपुर तहसील सभागार में किया गया। समाधान तहसील दिवस में 161 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें 6 आवेदन का निस्तारण मौके कर दिया गया।एडीएम प्रशासन ने प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए दिवस में उपस्थित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ निस्तारण करने
मिल्कीपुर अयोध्या। एडीएम प्रशासन अयोध्या की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मिल्कीपुर तहसील सभागार में किया गया। समाधान तहसील दिवस में 161 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें 6 आवेदन का निस्तारण मौके कर दिया गया।एडीएम प्रशासन ने प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए दिवस में उपस्थित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ निस्तारण करने को कहा। संपूर्ण समाधान दिवस पर कोरोना काल को देखते हुए सबसे पहले फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी, जिसके बाद अंदर प्रवेश दिया गया और सोशल डिस्टेसिंग का बेहद ध्यान रखा गया। एडीएम प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस से प्राप्त होने वाले आवेदन का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही तय समझें। इतना ही नही उन्होंने डिफाल्ट हो चुकी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिहं, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा, तहसीलदार मिल्कीपुर अरबिंद तिवारी आईपीएस पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर पलाश बंसल, नायब तहसीलदार हृदयराम तिवारी ,खण्ड विकासधिकारी मिल्कीपुर ज्योति सिंह सहित जनपद एवं तहसील स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । वहीं दूसरी ओर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मिल्कीपुर तहसील इकाई के तहसील अध्यक्ष बेद प्रकाश तिवारी की अगुवाई में सदस्यों ने 11 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा को सौपा है। मांग में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने, ब्लाक/तहसील स्तर पर मान्यता दी जाए, हर माह सम्मान जनक मानदेय सरकार दे, पत्रकारों की हत्या या मौत पर 25 लाख की सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौपा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List