
तालाबों में हो रही गंदगी को हटाने पहुँचे कांग्रेसी
REPORT BY-ANOOP SINGH तालाबों में हो रही गंदगी को हटाने पहुँचे कांग्रेसी चरखारी ; महोबा । कस्बा को बुदेलखण्ड़ के कश्मीर को उपाधि दिलाने वाले तालाबों की उपेक्षा होने पर काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का तालाबों के प्रति ध्यान आकर्षित कराने के लिए तालाबों में फैल रही जलकुम्भी व कचड़ा हटाने के लिए श्रमदान
REPORT BY-ANOOP SINGH
तालाबों में हो रही गंदगी को हटाने पहुँचे कांग्रेसी
चरखारी ; महोबा । कस्बा को बुदेलखण्ड़ के कश्मीर को उपाधि दिलाने वाले तालाबों की उपेक्षा होने पर काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का तालाबों के प्रति ध्यान आकर्षित कराने के लिए तालाबों में फैल रही जलकुम्भी व कचड़ा हटाने के लिए श्रमदान कर संदेश दिया।पिछले बर्ष माह जून में स्वयं सेवी संस्था लोकहित संस्थान के द्वारा रपट तलैया में सिल्ट सफाई के लिए एक पखवारा श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया था।
आज कस्बा के सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस से जुड़े आफाक सरवर,खेमचंद्र अहिवार,शहनशाह अली सिद्दीकी,अनिल श्रीवास्तव, व सामाज सेवी धीरेद्र यादव,सफाई कर्मी सुंदरलाल ने तालाब में जमा रही जलकुम्भी ,प्लास्टिक कचड़ा व गंदगी को साफ किया।मछली ठेकेदार इशहाक खान ने तालाब में श्रमदान करने वालों का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List