
थाना स्तरीय समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियाद
REPORT BY-ANOOP SINGH थाना स्तरीय समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियाद समाधान दिवस में छः शिकायती प्रार्थना आये प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीमों को सौंपे गए चरखारी ; महोबा । चरखारी कोतवाली में एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 गाईड लाईन के तहत समाधान दिवस का आयोजन किया गया
REPORT BY-ANOOP SINGH
थाना स्तरीय समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियाद
समाधान दिवस में छः शिकायती प्रार्थना आये
प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीमों को सौंपे गए
चरखारी ; महोबा । चरखारी कोतवाली में एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 गाईड लाईन के तहत समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छः शिकायती प्रार्थना आये।कोतवाल विपिन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि समाधान दिवस में आये प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम को सौंपे गये।
समाधान दिवस में अकठौहा निवासी भूपेद्र गौतम ने खेत के खाता संख्या से कब्जा हटवाने,अनघौरा निवासी जानकी ने खलिहान से कब्जा हटवाने व गौरहारी निवासी चंद्रशेखर ने नाप कराने,ग्राम छावनी निवासी दिनेश ने भूमि से कब्जा हटाने से सम्बधित प्रार्थना पत्र दिये।
समाधान दिवस में एसएसआई विमल सिंह,सदर बाजार चौकी प्रभारी सुनील चौधरी,रिवई चौकी अभिनाश मिश्र,एसआई जाकिर अली,सुषमा चौधरी, बगरौन लेखपाल रामनरेश, सदर लेखपाल लक्ष्मण सिंह यादव,सुभाष यादव,प्रदीप पटेल आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List