कोटे के जांच को लेकर सैकड़ो ग्रामीण पहुँचे खजनी तहसील

कोटे के जांच को लेकर सैकड़ो ग्रामीण पहुँचे खजनी तहसील

निलंबित कोटे के जांच में जनता बनाई भीड़ को लेकर दबाव ,खजनी तहसील क्षेत्र भदरखी गांव का मामला ,भारी भीड़ देख महामारी के दौर में भड़के एसडीएम खजनी ,ग्रामीण ने अपनी मांग का ज्ञापन एसडीएम को दिया । खजनी/गोरखपुर-गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र ग्राम सभा भदरखी में कोटे को लेकर महीनों से जांच की


निलंबित कोटे के जांच में जनता बनाई भीड़ को लेकर दबाव ,
खजनी तहसील क्षेत्र  भदरखी  गांव का मामला ,
भारी भीड़ देख महामारी  के दौर में भड़के एसडीएम खजनी ,
ग्रामीण ने अपनी मांग का ज्ञापन एसडीएम को दिया ।


खजनी/गोरखपुर-गोरखपुर जनपद के खजनी  तहसील क्षेत्र ग्राम सभा भदरखी में कोटे को लेकर महीनों से  जांच की मांग चल रही है । जिसको  लेकर आज खजनी तहसील के प्रांगड़ में सैकड़ो ग्रामीण कोटे की जांच को लेकर ज्ञापन देने  पहुँचे ।ग्रामीडो का आरोप है निलंबित कोटेदार के घोटालो कि जांच अधिकारी से कराई जाय । दोषी कोटेदार को दण्डत्मक कार्यवाही हो । कोटेदार प्रभाव शाली है ,आये दिनों जांच को कुछ समय तक रोक कर कोटा बहाल करा लेता है । तेज तर्रार उपमजिस्ट्रेट की  चर्चा सुनकर हम सभी ग्रामीण उनके सन्मुख पीड़ा बताने भीड़ के साथ आये है । बर्तमान एसडीएम से  न्याय की उम्मीद जगी है।कोटे के जांच को लेकर सैकड़ो ग्रामीण पहुँचे खजनी तहसील

वही उपजिलाधिकारी खजनी सुरेश रॉय मौके की भीड़  देख भड़क उठे, कोरोना जैसे महाममरी काल मे  भीड़ का प्रदर्शन  से उचित नही,अगुआ दोषी  करार करते हुए मुकदमा दर्ज करने को कहा । ज्ञापन लेने के बाद उपजिलाधिकारी खजनी सुरेश राय ने बताया कोटा निलंबित है । ग्रामीण किसी भी कोटेदार के दुकान से राशन उठा सकते है । जांच करने प्रक्रिया नियमानुसार किया जा रहा है ।  कोटेदार अगर उदण्डता कर रहा तो उसके खिलाफ थाने पर तहरीर दें । कार्यबाही न हो तो हमे  बताये  । भीड़ को इकठे कर के महामारी को निमंत्रण मत दें । ज्ञापन के दौरान गांव के काशी नाथ , बिनोद, शिवमूरत, विवेक सिंह, मीरा, ज्ञानमती,राधिका, प्रेम शिला,कुसुमलता समेत सैकड़ो ग्रामीण  तहसील परिसर में उमड़ पड़े थे ।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel