
जिला अस्पताल में जलनिकासी की व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध किए जाएं-नोडल अधिकारी
REPORT BY-ANOOP SINGH जिला अस्पताल में जलनिकासी की व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध किए जाएं-नोडल अधिकारी एन्टी लार्वा की फॉगिंग भी नियमित करायी जाए-मंडलायुक्तमहोबा । मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम व जनपद के नोडल अधिकारी गौरव दयाल ने डीएम ए के तिवारी व अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल तथा नगर पालिका महोबा के नारूपुरा व मलकपुरा वार्डों का निरीक्षण
REPORT BY-ANOOP SINGH
जिला अस्पताल में जलनिकासी की व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध किए जाएं-नोडल अधिकारी
एन्टी लार्वा की फॉगिंग भी नियमित करायी जाए-मंडलायुक्त
महोबा । मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम व जनपद के नोडल अधिकारी गौरव दयाल ने डीएम ए के तिवारी व अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल तथा नगर पालिका महोबा के नारूपुरा व मलकपुरा वार्डों का निरीक्षण किया।जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने अस्पताल की जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया तथा एक्सईएन पीडब्ल्यूडी व जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश जारी किए।
उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में पहले से ही रैंप बनवाये जा रहे हैं ताकि बरसात का पानी अस्पताल के वार्डों में न घुसे।उन्होंने कहा भविष्य में अस्पताल में जलभराव की समस्या न हो इसलिए परमानेंट व्यवस्था बनायी जा रही है।उन्होंने इस दौरान वार्डों का निरीक्षण भी किया और वहां मौजूद मरीजों से हालात पूछे।साथ ही सीएमएस डॉ आर पी मिश्रा को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
महोबा नगरपालिका के नारूपुरा व मलकपुरा वार्डों के निरीक्षण में नोडल अधिकारी ने साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त पायी।साथ ही बेहतर और नियमित साफ सफाई हेतु ईओ नगरपालिका को निर्देश देते हुए कहा कि कण्टेन्मेंट में नियमित सेनेटाइजेशन कराया जाए।इसके साथ ही समस्त वार्डों की नालियों की नियमित सफाई हो ताकि जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।उन्होंने कहा कि एन्टी लार्वा की फॉगिंग भी करायी जाए ताकि संचारी रोगों पर नियंत्रण किया जा सके।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List