पीड़िता ने महरुआ थाने पर तैनात सिपाही के ऊपर लगाया गंभीर आरोप

पीड़िता ने महरुआ थाने पर तैनात सिपाही के ऊपर लगाया गंभीर आरोप

एससी महिला के साथ जाति सूचक शब्दो के साथ गाली गलौच मारपीट के मामले में किया गया 151 में चालान स्वतंत्र प्रभात अंबेडकर नगर भीटी महरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अतरौरा निवासी प्रेमा देवी पत्नी कृष्ण कुमार ने 8 जुलाई को महरुआ थाने में तहरीर दिया था कि गांव निवासी कैलाश श्यामू पूर्णमासी पुत्रगण

एससी महिला के साथ जाति सूचक शब्दो के साथ गाली गलौच मारपीट के मामले में किया गया 151 में चालान

स्वतंत्र प्रभात

अंबेडकर नगर

भीटी

महरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अतरौरा निवासी प्रेमा देवी पत्नी कृष्ण कुमार ने 8 जुलाई को महरुआ थाने में तहरीर दिया था कि गांव  निवासी कैलाश श्यामू पूर्णमासी पुत्रगण बहाऊ  खेत के मेड़बंदी  को लेकर महिला को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर पिटाई कर दिया था हल्ला गुहार मचाने के बाद ग्रामीणों की मदद से पीड़िता की जान बची

थी और जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर चले गए थे इस वक्त पीड़िता ने डायल 112 पर फोन करके बुलाया अगले दिन पीड़िता को थाने में बुलाकर तहरीर देने की बात कही गई जब पीड़िता ने महरुआ थाने में अपने दिमाग से विक्षिप्त पति के साथ पहुंची तो उनके पति को पुलिस ने कटघरे के अंदर बंद कर दिया और शाम को पीड़िता के कहने पर छोड़ा गया तो जब वह अपने घर आ रहे

थे तभी रास्ते से उनके पति को दोबारा पकड़कर थाने ले जाकर थाने पर काफी दिनों से तैनात सिपाही ने उनके दिमाग से विछिप्त पति से जबरदस्ती सुलानामा करवा लिया गया और उन्हें थाने से छोड़ दिया।बाद में जब मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो फोन पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है  लेकिन इसमें पुलिस जबरदस्ती सुलहनामा कैसे करा सकती है जबकि

पीड़िता ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि थाने पर तैनात रवि सिंह सिपाही द्वारा दिमाग से विक्षिप्त उनके पति से जबरदस्ती सुलहनामा करवा लिया गया पुलिस जब अपने आपको चारों तरफ से घिरती देखी तो आनन फानन से उक्त विपक्षियों का 151 में चालान कर दिया गया जबकि महिला एससी जाति की है और महिला से इस तरीके से अभद्रता करने के बाद पुलिस इस तरह से कार्य कर रही है।

और अभी तक पुलिसकर्मी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है योगी सरकार में पीड़ितों और गरीबों को न्याय मिलना बहुत मुश्किल हो गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel