
झमाझम बारिश लोगों ने ली राहत की सांस
स्वतंत्र प्रभात शाहाबाद (हरदोई)- झमाझम बारिश से शाहाबाद के लोगों ने राहत की सांस ली सनकी उमस से परेशान थे शाहाबाद के लोग भयंकर भीषण गर्मी से मिली निजात बालकनी में खड़े होकर के बरसात का लिया मजा बताते चलें बारिश के चलते आज किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली है
स्वतंत्र प्रभात
शाहाबाद (हरदोई)- झमाझम बारिश से शाहाबाद के लोगों ने राहत की सांस ली सनकी उमस से परेशान थे शाहाबाद के लोग भयंकर भीषण गर्मी से मिली निजात बालकनी में खड़े होकर के बरसात का लिया मजा बताते चलें बारिश के चलते आज किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली है बारिश के पानी का इतना असर है शाहाबाद की गली कूचे पानी से भर गए हैं
हमारे संवाददाता ने जब इस बार इसके बारे में लोगों से बातचीत करने की कोशिश की तब किसान रवी शंकर एवं किसान दीपक के द्वारा यह बताया गया यह बारिश नहीं पैसों की फुल जा रहा है हम भगवान से यही कामना करते हैं करुणा खत्म हो एवं किसानों की लहराती फसल एक सुंदर रूप धारण कर भारत माता के मस्तक पर आर्थिक संपन्नता का उद्घोष करें रविशंकर ने यह भी कहा मैं आज बहुत खुश हूं यह भगवान की भोले शंकर की कृपा है कि मेरी फसल बच गए
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List