ऑड ईवन के चलते व्यापारी पहुंचे भुखमरी के कगार पर

ऑड ईवन के चलते व्यापारी पहुंचे भुखमरी के कगार पर

सौरिख(कन्नौज)-गले की फांस बनता नजर आ रहा व्यापारियों के लिए ऑड ईवन का फार्मूला जैसे ही मार्च माह से कोरोना आपदा को देखते हुए लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग अन्य नियमों की गाइडलाइन शुरू की गई उसी समय से मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को दिनोंदिन अर्थ संकट का सामना करना शुरू हो गया इस आपदा

सौरिख(कन्नौज)-गले की फांस बनता नजर आ रहा व्यापारियों के लिए ऑड ईवन का फार्मूला जैसे ही  मार्च माह से कोरोना आपदा को देखते हुए लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग अन्य नियमों की गाइडलाइन शुरू की गई उसी समय से मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को दिनोंदिन अर्थ संकट का सामना करना शुरू हो गया  इस आपदा को चुनौती देने के लिए सभी वर्गों ने सरकार के नियमों का पालन किया अपने व्यापार मेहनत मजदूरी करने वाले अन्य लोगों ने अपनी छोटी जमा पूंजी को भी खर्च कर बाहर निकाल दिया अभी कुछ भी दो दिनों नई गाइडलाइंस व्यापारियों के लिए जारी की गई

जिसको लेते हुए व्यापारियों ने एक दिन छोड़ दुकान बंद करने का काम किया वही जब व्यापारियों से इस बारे में हमारे प्रतिनिध द्वारा पूछा गया तो व्यापारी जो कि खाद्य संबंधित दुकानदार उन्होंने  अपनी दुकान में संग्रह माल को बर्बाद नष्ट होने की बात कही कुछ दुकानदार जिन का किराया 2000 से ₹4000 तक  महीने का है उनके अनुसार घर चलाना तो बहुत दूर की बात हम इन दिनों किराया भी अपनी दुकान से कमाकर नहीं दे सके और अब इस  गाइडलाइंस ऑड इवन के रूप में है उससे हर तरीके की निजात पाने की फरियाद करते नजर आए  यदि  व्यापारियों की माने तो सारी दुकाने अगर खोली जाए और प्रशासनिक अमले के अधिकारी कर्मचारी बाजारों में नियमित रहे तो इस समस्या से निजात मिल कर व्यापारियों की भुखमरी और सामान सामग्री नष्ट होने से बचाई जा सकती है ।

नही होरहा सोशल डिस्टेन्स का पालन उडरही धज्जिया -देश मे कोरोना बीमारी के चलते सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया था।कि दुकान दार अपनी दुकान पर मास्क लगाकर बैठेगा और आने वाले ग्रहको को सेनेटाइज करते हुए सोशल डिस्टेन्स के तहत बिक्री करेगा लेकिन ऐसा नही है।प्रसाशन की लचर व्यवस्था के चलते दुकानदारो द्वारा सेनेटाइजर रखना तो दूर वह मास्क भी नही लगाता है।और दुकानों पर ग्रहको की अच्छी खासी भीड़ दिखाई पड़ती है।जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel