पीड़ित को नही मिल रहा न्याय, दफ्तरों का काट रहा चक्कर

पीड़ित को नही मिल रहा न्याय, दफ्तरों का काट रहा चक्कर

दबंग के आगे जिले के आलाधिकारी हो रहे नाकाम सावित स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर महरुआ। विकासखंड भीटी के ग्राम सभा मुकुंदीपुर का है जहाँ पर एक साल से पीड़ित दबंगो के आगे अपने घर का खड़ंजा नही लगवा पा रहे है। पीड़ित सरवन सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी समेत एसडीएम, डीएम के दफ्तरों का चक्कर पिछले


दबंग के आगे जिले के आलाधिकारी हो रहे  नाकाम सावित

स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर महरुआ।

पीड़ित को नही मिल रहा न्याय, दफ्तरों का काट रहा चक्कर

विकासखंड भीटी के ग्राम सभा मुकुंदीपुर का है जहाँ पर एक साल से पीड़ित दबंगो के आगे  अपने घर का खड़ंजा नही लगवा पा रहे है। पीड़ित सरवन सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी समेत एसडीएम, डीएम के दफ्तरों का चक्कर पिछले एक साल से काट रहे हैं सभी आलाधिकारियों के आदेश के बाद भी अभी तक खड़ंजा निर्माण नही हो पा रहा है और आये दिन पीड़ित समेत परिवार को दलदल भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है।

पीड़ित को नही मिल रहा न्याय, दफ्तरों का काट रहा चक्कर

बारिश के समय मे पीड़ित के परिवार को आने जाने का कोई रास्ता नहीं है जिसमे पीड़ित को  दलदल भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। विपक्षी बजरंग सिंह द्वारा  रास्ते पर दबंगई के बल पर खड़ंजा का निर्माण नही होने दे रहे है। वही ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से भगौती के घर से बजरंग के घर तक रास्ते का खड़ंजा निर्माण कागज पर है और पैसा भी  2017 में निकाल लिया गया है। लेकिन अभी तक खड़ंजा निर्माण नही कराया गया है।

पीड़ित को नही मिल रहा न्याय, दफ्तरों का काट रहा चक्कर

बीते दिनो एसडीएम  देवी दयाल वर्मा ने रास्ते का मौका दिखावा कर जानकारी प्राप्त किया था बाद में एसडीएम ने भीटी क्षेत्राधिकारी समेत महरुआ पुलिस को आदेशित कर खड़ंजा निर्माण को तत्काल उचित फोर्स के साथ बैठवाने का आदेश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिया था।

पीड़ित को नही मिल रहा न्याय, दफ्तरों का काट रहा चक्कर

फिर भी दबंगो के आगे डीएम, एसडीएम का आदेश नाकाम साबित हुआ। आखिर बजरंग सिंह की दबंगई के आगे जिले के आलाधिकारी अपना घुटना टेकते नजर आ रहे हैं। आखिर पीड़ित को न्याय दिलाने में जिले के आलाधिकारी नाकाम साबित हो रहे है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel