लॉकडाउन में मिली रियायत तो बाजारों में ग्राहकों की दिखी भीड़-

लॉकडाउन में मिली रियायत तो बाजारों में ग्राहकों की दिखी भीड़-

किशनगंज -मोहित रेजा सोमवार से लॉकडाउन में मिली रियायत से मंगलवार को भी किशनगंज जिला सहित बाजार में सभी दुकानें खुली। 68 दिन बाद दुकान खुलने से व्यवसायियों ने राहत की सांस ली। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखी। तेज धूप के बावजूद लोगो में उत्साह चरम पर था । ग्राहक घूम घूम कर अपने

किशनगंज -मोहित रेजा

सोमवार से लॉकडाउन में मिली रियायत से मंगलवार को भी किशनगंज जिला सहित बाजार में सभी दुकानें खुली। 68 दिन बाद दुकान खुलने से व्यवसायियों ने राहत की सांस ली। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखी। तेज धूप के बावजूद लोगो में

उत्साह चरम पर था । ग्राहक घूम घूम कर अपने जरूरतों का सामान खरीद रहे थे। किराना, कपड़े दुकान सहित सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। सरकारी निर्देशों के अनुसार मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वाले ग्राहक को दुकानदार वापस भी

लौटाते दिखे। कपड़ा दुकानदार मोजिबुर्रह्मान ने कहा कि पिछले दो माह से दुकान बंद रहने के कारण आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई थी । दो माह बाद जब दुकानें खुली तो व्यवसायिों ने राहत की सांस ली। आनलॉक वन के पहले दिन बिक्री भी ठीक ठाक

रही। बैंकों व सी0एस0पी0 सेन्टर, ब्लॉक में भी लोगों की भीड़ लगी रही। आरटीपीएस कांउटर पर जाति, अवासीय सहित अन्य काम के लिए छात्र छात्राएं पहुंचने लगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel