चिल चिलाती धूप में विद्युत की कटौती से उपभोक्ता परेशान

चिल चिलाती धूप में विद्युत की कटौती से उपभोक्ता परेशान

अम्बेडकर नगर भीटी विकासखंड भीटी के विद्युत उपकेंद्र सेनपुर से इन दिनों बिजली की सप्लाई से उपभोक्ता परेशान हैं धूप की तपन में सुबह 8:00 बजे ही बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है शाम करीब 6:00 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति हो पाती है विद्युत की कटौती से लाखो की आबादी प्रभावित हो

अम्बेडकर नगर

भीटी

विकासखंड भीटी के विद्युत उपकेंद्र सेनपुर से इन दिनों बिजली की सप्लाई से उपभोक्ता  परेशान हैं धूप की तपन में सुबह 8:00 बजे ही बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है शाम करीब 6:00 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति हो पाती है विद्युत की कटौती से

लाखो की आबादी प्रभावित हो रही है। इस चिलचिलाती धूप में घर के अंदर पसीने से तर होकर जीना पड़ रहा है। वही किसानो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप के कारण  किसानों के गन्ने की खेती सूख रही है विद्युत की कटौती से किसान अपने खेत की सिंचाई नहीं कर पा रहा है। इस लॉक

डाउन में किसानो के पास गन्ने की खेती का ही सहारा है विद्युत कटौती से खेत की सिचाई नहीं हो पा रही हैं जिससे किसानो के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही हैं। वही जब  इसकी जानकारी  उपकेंद्र पर पहुंचकर लेनी चाही तो उपकेंद्र पर तैनात कर्मियो ने 33 केवी लाइट के फाल्ट के बारे में बताया। लेकिन जब जेई

संजय कन्नौजिया से वार्ता करना चाहा तो उनका नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है। वही उपभोक्ताओं ने बताया कि आये दिन विद्युत की कटौती कर दी जाती है जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel