सौभाग्य योजना को पलीता लगा रहे विद्युत विभाग

सौभाग्य योजना को पलीता लगा रहे विद्युत विभाग

संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर गोण्डा-सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण व विद्युत सप्लाई ना किए जाने से दर्जनों उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं।कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। बताते चलें कि विकासखंड के ग्राम सभा कुडासन के मजरे राम बहादुर सिंह पुरवा निवासी राजेश

संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान

मनकापुर गोण्डा-
सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण व विद्युत सप्लाई ना किए जाने से दर्जनों उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं।कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है।

बताते चलें कि विकासखंड के ग्राम सभा कुडासन के मजरे राम बहादुर सिंह पुरवा निवासी राजेश प्रजापती, महेश कुमार,आज्ञाराम,रामपुजारी चौहान, अनुज चौहान, अनवर चौहान, सोनू,आदि दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिकायती पत्र में कहा है कि लगभग चार साल पहले सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतपोल लगाए थे। जिस पर आज तक तार नहीं खींचे गए और ठेकेदार द्वारा कहा गया कि आप लोग हर ग्रामवासी हजार पांच सौ रुपए दे दे तो लाइन चालू कर दी जाएगी।

कई लोगों ने रुपये दे भी दिए तब जाकर बिना लाइन चालू किए मीटर लगा दिया गया। जबकि मजरे में बिजली आई ही नहीं।
इस मजरे को छोड़कर अगल बगल के मजरे में बिजली चालू हो गई है।कोरोना वायरस जैसी महामारी में लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं।इसको लेकर अधिशाषी अधिकारी वाई के चतुर्वेदी से जानकारी प्राप्त करने को फोन किया गया तो फोन स्वीच आफ बताया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024