
स्वतंत्र प्रभात की टीम चली गांव की ओर ,जानेगी विकास की जमीनी हकीकत
थोड़ी सी बारिश ने ही खोली पोल सीतापुर। जनपद के विकास खंड लहरपुर की ग्राम सभा नया गांव नेवादा मैं थोड़ी सी बारिश ने ही सड़कों और नालियों की पोल खोल कर रख दी है सड़कों पर भरा हुआ पानी और कूड़े से बजबजाती नालिया विकास के नाम पर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी
थोड़ी सी बारिश ने ही खोली पोल
सीतापुर। जनपद के विकास खंड लहरपुर की ग्राम सभा नया गांव नेवादा मैं थोड़ी सी बारिश ने ही सड़कों और नालियों की पोल खोल कर रख दी है सड़कों पर भरा हुआ पानी और कूड़े से बजबजाती नालिया विकास के नाम पर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से हुई लूटखसोट अपने आप बयां करती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान कि यहां पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं पूरे गांव में चारों तरफ लगे हुए कूड़े के ढेर और गंदगी से भरी हुई नालियां यहां के सफाई कर्मी पर ग्रामीणों द्वारा महीनों ना आने का लगाया गया आरोप हाथ कंगन को आरसी क्या जैसा लगता है
कमोबेश यही हालत यहां के शौचालयों की भी है आंकड़ों का खेल देखिए इस ग्राम सभा में 707 शौचालयों का टारगेट था जिसमें मात्र 195 शौचालय ही अप्रूव्ड हो पाए 479 शौचालय अनअप्रूव्ड है 707 शौचालयों में से 674 शौचालयों का जियो टैग करा दिया गया है 33 शौचालयों का जियो टैग अभी बाकी है यह तो महज आंकड़ों का खेल है शौचालयों की जमीनी सच्चाई तो कुछ और ही है
आधे अधूरे शौचालय और उनमें भी मानक विहीन घटिया सामग्री का प्रयोग यहां की भ्रष्ट खाओ कमाओ नीति पर रोशनी डालने के लिए काफी है सूत्रों की माने तो यह सारा गोरखधंधा ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से ही चल रहा है अब देखना यह है कि नवागत खंड विकास अधिकारी इस भ्रष्ट व्यवस्था को ठीक करने का काम करते हैं या वह भी इसी व्यवस्था में आकंठ डूब जाते हैं
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List