पूर्ति निरीक्षकों ने अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के कार्ड का किया जाँच

पूर्ति निरीक्षकों ने अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के कार्ड का किया जाँच

पात्र गृहस्थी 73, अन्त्योदय 35 सहित 108 लोगों का लिया गया बयान शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत गड़ाकुल के उचित दर विक्रेता (कोटेदार) अल्ताफ हुसैन द्वारा अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को कम खाद्यान्न देने व अधिक रुपये लेने सम्बन्धी शिकायतों की जाँच के लिए पूर्ति निरीक्षक शोहरतगढ़ व पूर्ति निरीक्षक

पात्र गृहस्थी 73, अन्त्योदय 35 सहित 108 लोगों का लिया गया बयान


शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत गड़ाकुल के उचित दर विक्रेता (कोटेदार) अल्ताफ हुसैन द्वारा अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को कम खाद्यान्न देने व अधिक रुपये लेने सम्बन्धी शिकायतों की जाँच के लिए पूर्ति निरीक्षक शोहरतगढ़ व पूर्ति निरीक्षक बढ़नी द्वारा अन्त्योदय के 35 कार्ड धारक व पात्र गृहस्थी के 73 कार्ड धारकों का बयान लिया गया। कोरोना वायरस व लॉक डाउन के दौरान कार्ड धारकों से लिये जा रहे

बयान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क, सेनिटाइजर आदि का भी ध्यान रखा गया। ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो सकें और बयान स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो सकें। बताते चलें कि समय-समय पर खाद्यान्न वितरण के अलग-अलग व्यवस्था बनाई जाती है। पूर्ति निरीक्षक शोहरतगढ़ रामसेवक यादव व पूर्ति निरीक्षक बढ़नी संजीत कुमार ने बताया कि कुल 108 लोगों का बयान लिया गया है।

बयान के आधार पर कार्यवाई की जायेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान गड़ाकुल श्यामसुंदर चौधरी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप संबंधित कोटेदार खाद्यान्न का वितरण करें ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं बयान के दौरान शिकायतकर्ता अधिवक्ता नगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel