कुआ खेडा गांव की सडके बदहाल, ग्रामीण परेशान

कुआ खेडा गांव की सडके बदहाल, ग्रामीण परेशान

लक्सर। लक्सर तहसील क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में सड़क टूटकर झज्जर हो गई है और सड़क में गहरे गड्ढे हो जाने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी और कर्मचारी इधर आते हैं और यह सड़क को देखभाल कर चले

लक्सर।

लक्सर तहसील क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में सड़क टूटकर झज्जर हो गई है और सड़क में गहरे गड्ढे हो जाने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है

ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी और कर्मचारी इधर आते हैं और यह सड़क को देखभाल कर चले जाते हैं मगर आज तक किसी ने इस और कार्रवाई करने या सड़क को बनवाने की बात नहीं कही है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष उत्पन्न हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि गांव की आबादी का निकासी का पानी रास्ते में भर गया है क्योंकि दोनों और के नालिया टूट चुकी है और सड़क के टूट जाने से उसमें पानी भर गया है

कुआ खेडा गांव की सडके बदहाल, ग्रामीण परेशान

यह पानी ऐसी जगह पर भरा है जहां गांव का मेन रास्ता होते हुए रुड़की को निकलता है इसी में रास्ते पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे ग्रामीणों तथा राहगीरों का निकलना भी दुश्वार हो रहा है जब हमने इस बाबत ग्रामीणों से पूछा तो ग्रामीणों का कहना था कि यहा अधिकारी आते हैं और टूटी हुई सड़क को देखकर चले जाते हैं मगर आज तक किसी ने बनवाने का आश्वासन नहीं दिया है ग्रामीणों का कहना है कि इस जलभराव की स्थिति को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों का निकलना दुश्वार हो गया है

वहीं राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया है इसकी हमने कई बार अधिकारियों को जानकारी दी मगर आज तक अधिकारियों ने इस सड़क को नहीं बनवाया आज इस बाबत जब हमने लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा से मुलाकात की और उनसे जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में है और हमने जल्दी ही वह सड़क को बनवाने की शुरुआत कर दी है और जल्दी ही दोनों ओर की नालियां बनाने का कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा

जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वही ग्रामीणों ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 2 साल से लगभग हम इस रास्ते को देख रहे हैं जिसमें जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है और इस रास्ते से निकलना भी दुश्वार हो रहा है जबकि रुड़की को जाने वाला देहात के रास्ते को यह मेन रास्ता माना जाता है वही उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने जल्द ही सड़क को बनवाने की बात कही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel