राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रही है आदम तारा ग्राम पंचायत की सड़कें

राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रही है आदम तारा ग्राम पंचायत की सड़कें

आदमतारा गांव के सड़क पर भरा पानी,आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी आदमतारा ग्राम पंचायत विकास से कोसों दूर कागजों में ही संचालित है विकास कार्य स्वतंत्र प्रभात पचपेड़वा बलरामपुर- बलरामपुर जिले के पचपेड़वा ब्लाक के अंतर्गत एक गांव ऐसा भी है, जहां आज भी सार्वजनिक रास्ते पर पानी भरा हुआ है, इसका

आदमतारा गांव के सड़क पर भरा पानी,आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी

आदमतारा ग्राम पंचायत विकास से कोसों दूर कागजों में ही संचालित है विकास कार्य

स्वतंत्र प्रभात

पचपेड़वा बलरामपुर-


बलरामपुर जिले के पचपेड़वा ब्लाक के अंतर्गत एक गांव ऐसा भी है, जहां आज भी सार्वजनिक रास्ते पर पानी भरा हुआ है, इसका मुख्य कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और गीट्टियां उजड़ जाने से, सड़क के इधर-उधर पड़ी हुई है जिसमें फंसकर लोग भी चोटिल होते हैं और सड़क गड्ढे में तब्दील होती जा रही है।

राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रही है आदम तारा ग्राम पंचायत की सड़कें


बताते चलें कि पचपेड़वा ब्लाक के ग्राम सभा आदमतारा ग्राम पंचायत में बना सड़क, जो आदमतारा से होते हुए, नरचहवा सैफ सोहना चौराहा होते हुए विस्कोहर ईटवा को जाता है। जिस पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता है।

राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रही है आदम तारा ग्राम पंचायत की सड़कें

गांव के निवासी अर्जुन प्रसाद निषाद , राम आदेश श्रीवास्तव , नोहार यादव ,सतीश गौतम, धनपत जानकी प्रसाद यादव बलवंत यादव भरत यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की कई साल बीत जाने के बाद भी यह रोड अब तक नहीं बन सका

राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रही है आदम तारा ग्राम पंचायत की सड़कें

जब इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने ग्राम प्रधान से बात किया तो उन्होंने बताया कि काम जारी है जल्द ही बनवा दिया जाएगा तो अब देखना यह है कई साल से गड्ढा युक्त मार्ग बन पाएगा या ऐसे ही ग्राम पंचायत के विकास कागजों में ही संचालित रहेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel